अलीगढ़
दसवें आयुर्वेद दिवस की तैयारी को लेकर बैठक 22 सितम्बर को
आयुर्वेद दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी

अलीगढ़: दसवें आयुर्वेद दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में सभी संबंधित सदस्य अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेश चंद्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सहित नगर निगम एवं विभिन्न गैर-सरकारी संगठन प्रतिभाग करेंगे।



