अलीगढ़
24अक्टूबर से नुमाइश में लगने वाले आतिशबाजी बाजार में आ रही बाधाओं को लेकर अपर जिलाधिकारी नगर को दिया ज्ञापन
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 2024 से 2 नबम्वर 2024 तक प्रदर्शनी की पक्की दुकानों में लगना आपके द्वारा सुनिश्चित किया गया
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अगुवाई में अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रदर्शनी प्रभारी श्री अमित भट्ट से मिला तथा प्रदर्शनी में 24अक्टूवर से लगने वाले आतिशबाजी बाजार से पूर्व आ रही बाधाओं के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 2024 से 2 नबम्वर 2024 तक प्रदर्शनी की पक्की दुकानों में लगना आपके द्वारा सुनिश्चित किया गया है लेकिन अभी तक लाइसेंस जारी नहीं किये गये हैं तथा काफी लाइसेंसों को पुलिस प्रक्रिया पूर्ण होने में देरी होने के कारण भी समस्या हो रही है। कृपया अतिशीघ्र लाइसेस जारी कराने की कृपा करें।
आतिशवाजी बाजार लगने से पूर्व ही प्रदर्शनी की पक्की दुकानों में रूकी हुई पी.ए.सी. को अन्य स्थान पर अतिशीघ्र स्थान्तरित कराई जाये जिससे सभी दुकानों में टीन शेड व टैन्ट की व्यवस्था समय से हो सके। आतिशवाजी बाजारों लगने से पूर्व ही जो मार्ग जर्जर हैं उन्हें समय से पूर्व मरम्मत कार्य कराने का कष्ट करें।आतिशवाजी बाजार लगने से पूर्व ही सफाई कर्मियों की उपयुक्त व्यवस्था समय से करा दी जाये। जो काफी देरी से शुरू होती है काफी कूड़ा एकत्रित होने से दुर्घटना घटने की संभावना वनी रहती है।आतिशवाजी बाजार में चांट रेहड़ी ,खोमचे व तमंचे के फड़ इत्यादि के लगा देते हैं जिससे दुकानदारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधिनस्थों को यथाशीघ्र सभी मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए तथालगभग 100के करीव लाईसेंस भी जारी कराएं।
व्यापार मंडल ने उनका आभार व्यक्त किया। ज्ञापन के समय पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय राकेश सिसोदिया भी उपस्थित थे।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह,जिला महामंत्री एम ए खान गांधी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशकुमार वावा, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय, महामंत्री उमेश गौड़,कमल गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, देवेंद्र वांवी, संजय गौतम, विवेक अग्रवाल आदि थे।