आस्था के मंच से स्वास्थ्य का संदेश: छूटे बच्चों के टीकाकरण पर जोर
स्वस्थ बचपन-सुरक्षित भविष्य: टीकाकरण के लिए धर्मगुरूओं की अपील

अलीगढ़: नियमित टीकाकरण के साथ-साथ छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के उद्देश्य से एक प्रभावशाली सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक टीकाकरण के महत्व को पहुॅचाना और धार्मिक सामाजिक नेतृत्व के माध्यम से जनजागरूकता को सुदृढ़ बनाना रहा।स्वास्थ्य एवं गावी पीसीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में विभिन्न धर्माें के धर्मगुरूओं, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए संदेश दिया कि टीकाकरण न केवल बच्चों का अधिकार है बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। वक्ताओं ने कहा कि नियमित टीकाकरण से बच्चों को घातक एवं संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है, वहीं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करना स्वस्थ भविष्य की नींव है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 दिनेश कुमार खत्री ने बताया कि टीकाकरण में हम विगत एक से डेढ़ साल में आपके सहयोग से 65 प्रतिशत से 77 प्रतिशत पर आ गये हैं और हमारा लक्ष्य 95 प्रतिशत को पार करना है, जिसमें आप सभी का और अधिक सहयोग अपेक्षित है।डब्लूएचओ से आए अरशद अली बताया कि 2010 से प्रदेश में और 2011 से भारत में पोलियो का कोई प्रकरण नहीं आया है। जिस प्रकार हमने पोलियो को देश से भगाया है वैसे ही हमें नियमित टीकाकरण से इन सभी 12 जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चों को सुरक्षित रखना है।यूनिसेफ से डीएचसी हैदर अली नकवी ने बताया कि देश के 11 राज्य के 143 जिलों में गावी द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 60 जिलों में अलीगढ़ भी शामिल है।मुख्य वक्ता पीसीआई से जुबैदा शहनाज ने टीकारण के महत्व को समझाते हुए बताया कि टीकाकरण के अभाव में प्रदेश में प्रति 1000 बच्चों में से 32 बच्चे 5 साल की आयु तक भी नहीं पहुॅच पाते। हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए टीकाकरण के समय होने वाले बुखार या छोटी-मोटी परेशानी को दरकिनार करते हुए कड़े फैसले लेने होंगे।धर्मगुरू आचार्य देवेन्द्र भारद्वाज, मौलाना हाफिज शागिल एवं फादर जॉनाथन लाल ने अपने-अपने अनुयायियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भ्रांति में न आएं। समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं और आस-पास के ऐसे परिवारों को भी प्रेरित करें जिनके बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, आरिफ, अकबर खान, नवनीत कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, कुदसिया, बंटी कुमार समेत पीसीआई के क्लस्टर कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।



