मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. यानी अभी और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. ठंड के चलते लोग घरों में ही दुबके हुए हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने आज 19 दिसंबर को भी प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान का जारी किया है. ऐसे में सुबह और शाम के समय कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जारी किया गया है.
अभी और गिरेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी भाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी. इस बीच न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. वहीं राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में अगले 48 घंटों में दो डिग्री तक पारा और गिर सकता है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंडा शहर बुलंदशहर रहा, यहां न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. चुर्क में 5.6, कानपुर में 6.0, मेरठ में 6.1, मुजफ्फरनगर में 6.4 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा. यूपी में आज गुरुवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. 20 दिसंबर को भी इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में हवा में प्रदूषण की मात्रा 400 के पार चली गई है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आती है.