अलीगढ़
मौसम विज्ञानी अशरफ अली ने बताया कि ला-नीना का प्रभाव उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में देखने को मिल सकता है।
अक्तूबर में बारिश से कड़ाके की सर्दी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
कृषि विज्ञान केंद्र छेरत के मौसम विज्ञानी अशरफ अली ने बताया कि ला-नीना का प्रभाव उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में देखने को मिल सकता है। इसका सीधा असर ठंड के मौसम पर दिखाई पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाले तूफानों का भी असर रहेगा, जो उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में और ज्यादा ठंड बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में बारिश से कड़ाके की सर्दी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। सर्दी की शुरुआत से ठीक पहले ही ला-नीना की परिस्थितियां बनीं तो 15 दिसंबर से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने की संभावना है। अक्तूबर के आखिर में दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्व मानसून आता है, उस पर ला-नीना का असर हो सकता है