देश

मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी और दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा की सरकार राष्ट्रीय राजधानी के पानी को रोकने की कोशिश कर रही

25 मई तक बीजेपी नई-नई साजिश करने की कोशिश करती रहेगी.उन्होंने कहा कि हम लोग हरियाणा सरकार को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं

आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी और दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) हरियाणा की सरकार राष्ट्रीय राजधानी के पानी को रोकने की कोशिश कर रही है. आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा​ कि 25 मई तक बीजेपी नई-नई साजिश करने की कोशिश करती रहेगी.उन्होंने कहा कि हम लोग हरियाणा सरकार को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि दिल्ली को होने वाली पानी की आपूर्ति को न कम किया जाए न रोका जाए. अगर लगेगा तो हम लोग दिल्ली के हिस्से का पानी हासिल करने के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे.उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना का पानी रोका जा रहा है. हरियाणा सरकार घीरे-घीरे दिल्ली का पानी रोक रही है. 11 मई से दिल्ली के पानी को रोकने की साजिश जारी है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर जारी सियासी जंग के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी एक नया षडयंत्र करने में जुटी है. हार के संकेत से डरी BJPआतिशी ने खुला आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की 25 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर वोंटिग से पहले यह एक नई साजिश है. सीएम अरविंद केजरीवाल के बेल से बाहर आने के बाद बीजेपी और सकते में है. दिल्ली के लोगों ने सभी सात सीटों पर बीजेपी को हराने का मन बन लिया है. इस संकेत को भांपकर डर गई है. यही वजह है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश करने में जुटी है. देश में युवा बेरोजगार हैं. महंगाई चरम पर है. इस मसले पर बीजेपी कुछ भी बोलने से बच रही है.इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकारआप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 21 मई को कहा था कि चार जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उसके बाद इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला मामले में बीजेपी के कई नेता और ईडी के अफसर जेल जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि हाल ही में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. अदालत के फैसले का हम सम्मान करते हैं, लेकिन सम्मानपूर्वक उससे असहमत भी हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. यह तथाकथित शराब घोटाला एक राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसे बीजेपी ने रचा है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!