हाथरस

प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्ट्रेट आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बुके भेंट कर स्वागत किया। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, आवास योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आंगनबाड़ी, पेंशन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए।बैठक में शिशु डेस्क एवं फोम मैट का वितरण तथा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने जनपद में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कानून-व्यवस्था एवं यातायात निगरानी की जानकारी दी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन कराया जाएगा।

 

 

मनोज शर्मा की हाथरस

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!