अलीगढ़

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार , सी ए आर डी सी एवं संस्कार भारती ने क्रांतितीर्थ कार्यक्रम मे शहीदों के परिवारीजनों का किया सम्मान

सेंटर फॉर एडवांसड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (CARDC), विकास

Aligarh | सेंटर फॉर एडवांसड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (CARDC), विकास परिवर्तन के अध्ययन में कई शोध एवं प्रज्ञात्मक कार्यक्रम करता आया है। स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर हमारी यात्रा का अध्ययन आज हम सभी के लिए सर्वोपरि है। अलगाव, अविश्वास, विषमता एवं विद्वेष को हटा के राष्ट्र की एकात्मता, अखंडता, सुरक्षा, सुव्यवस्था, समृद्धि तथा शांति की ओर अग्रसर होना सही मायने में बलिदानियों को श्रद्धांजलि होगी। क्रांतितीर्थ की इस भावना को प्रसारित करने का एक प्रयास है।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट एंड चेंज (सी.ए.आर.डी.सी) के संयोजन तथा संस्कार भारती अलीगढ द्वारा ‘ क्रांतितीर्थ’ श्रृंखला का आयोजन बलिदानों की नगरी अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया । इस अयोजन से क्रांतिवीरों को नमन करने का एवं वंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ

विदित हो कि ‘क्रांतितीर्थ’ एक शृंखला है जो स्वतन्त्रता के लिए बलिदान हुए भूले बिसरे महानायकों को याद करने तथा उनके योगदान को सबके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयत्न कर रही है।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन एवं सीएआरडीसी के संयोजन में संस्कार भारती अलीगढ़ महानगर द्वारा डीएस महाविद्यालय के भगत सभागार में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत देश को आज़ाद कराने वाले जाने-अनजाने क्रान्तिवीरों, आज़ादी के रणबांकुरों को नमन करने का कार्यक्रम है। हमको यह आज़ादी बड़े ही त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। समूचा देश ज्ञात अज्ञात सपूतों को नमन करता है। इतिहास के पन्नो में खो गए वीर सपूतों को खोजने का काम वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही है। आज हिंदुस्तान उभरती हुई शक्ति बन रहा है। विगत वर्ष सम्पूर्ण भारत मे हर घर तिरंगा फहराने का काम किया गया। इस 15 अगस्त पर भी देश प्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रमों जा आयोजन किया जाएगा। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन के उभरा है। जल्द ही हम विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगे। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग से आवाह्न किया सभी लोग जो जहाँ पर हैं , राष्ट्र हित ने पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करें। आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का माहौल बना है। क़ानून व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। माफिया तंत्र को नेस्तनाबूत कर दिया गया है। आज प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अलीगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए उन्होंने नगर वासियों के धन्यवाद देते हुए कहा आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

मुख्य वक्ता सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हर देश को अपनी विरासत पर अभिमान होना चाहिए। अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीतियों से निरन्तर ही भारत की क्षमता को कमजोर किया। उन्होंने ढाका की मलमल, नमक की खेती समेत अन्य संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि भारत के स्वाभिमान को नष्ट करने का काम अंग्रेजी हुकूमत द्वारा किया गया।

अमृता शिल्पी निदेशक सीएआरडीसी नई दिल्ली ने कार्यक्रम की प्रस्तावना को दर्शकों के सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराने के लिए मेरठ से बही हवा अलीगढ़ में पहुंचकर आंधी बन गयी थी। क्रांति तीर्थ जाने अनजाने राष्ट्र भक्तों , जिन्होंने राष्ट्र प्रेम और देश को आज़ाद कराने में अपनी जान की बाजी ही नहीं सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनको नमन करने का कार्यक्रम है।
क्रांति तीर्थ कार्यक्रम में संजय गोयल सीए ने प्रदेश के पर्यटन कावन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, अनिल राज गुप्ता ने राजेन्द्र अग्रवाल, डॉ0 प्रभात दास गुप्ता ने अखिल भारतीय संरक्षक बाँके लाल गौर, इंद्रा अग्रवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, भुवनेश ने निदेशक जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र आशुतोष, राकेश हरि वार्ष्णेय ने प्रवीन मंगला को पटका पहनकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी , महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और विचार परिवार के माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल द्वारा किया गया।????
कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से सुनील कौशल जी कौशल किशोर व्यास जी संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी महानगर सह संघ चालक श्री देवेंद्र जी (हनुमान ) नगर प्रचारक विक्रांत जी रतन जी योगेश जी युग प्रदीप जी ई राजीव शर्मा डा मानवेंद्र जी महानगर अध्यक्ष डा विवेक सारस्वत श्रीमती मुक्ता राजा मधु आंधीबाल ललित जी माननीय विभाग सर संघचालक राजकुमार जी आदि प्रमुख रूप से रहे।
कार्यक्रम संयोजक अनिल नवरंग, सह संयोजक एड अनिल राज गुप्ता, सहयोगी मीडिया शैलेन्द्र गुप्ता ,डा निशित कल्याण सिंह चौधरी सत्यपाल जी , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , आलोक शर्मा , रुचि गोटेबाल , प्रभात दास गुप्ता , मनोज विज्ञापन , संजय गोयल , कुलदीप आर्य , पुष्पेन्द्र जादौन , भोला दिवाकर संजय पण्डित, कुलदीप पाण्डेय , शिव नारायण शर्मा राम सखी कठेरिया गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!