हाथरस
शहबाजपुर से 27 दिन पूर्व लापता नाबालिग किशोरी का नहीं चला पता
पीड़ित पिता रो रोकर लगा रहा अधिकारियों के चक्कर, हसायन पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज

15 जनवरी 2025 को हसायन थाना क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर की एक किशोरी लापता होगई, पीड़ित पिता के द्वारा हसायन थाने में तहरीर दी गई लेकिन हसायन पुलिस के द्वारा 27 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
उल्टा-पिता से कहा जा रहा है कि जब अब तक नहीं मिली तो दो-चार दिन और इंतजार कर लो आराम से तलाश कर लेंगे। पीड़ित पिता के द्वारा गांव की एक महिला और युवक पर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगाए गया हैं।
पीड़ित पिता रोते हुए पुलिस की चौखट से चौखट घूम रहा है पर किसी ने भी उसकी बेटी को खोजने का प्रयास नहीं किया है। रोते हुए पीड़ित पिता ने अपना दर्द सीओ सिकंदरा राऊ को बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है और बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।