नेशनल इण्टर कालेज में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का हुआ आयोजन
अलीगढ़ – जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के तत्वाधान में सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन नेशनल इण्टर कालेज जीवनगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैयद राजिद अली ने किया।
वक्ताओं में मुख्य रूप से सरदार दलजीत सिंह, जॉनी फास्टर, डा0 यूनुस अली प्रधानाचार्य मदरसा लुत्फिया अरबिया, समी उर रहमान प्रधानाचार्य मदरसा इस्लामियां जामा मस्जिद, प्रधानाचार्या मदरसा सिराजुल उलूम निस्वां कालेज प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया बालाय किला, मो0 इब्राहिम, जमरूल हुसैन प्रबन्धक एचआई इण्टर कालेज, तारिक बिन इकबाल मैनेजर एमएफयू कालेज, संतोष कुमार प्रधानाचार्य मदरसा एससीएल पब्लिक हाई स्कूल सिविल लाईन, जाहिद अली प्रबन्धक नेशनल इण्टर कालेज, सैयद फहद अली संचालक मदरसा वर्दा बेसिक एकेडमी, मो0 रिजवान प्रधानाचार्य मदरसा एस इस्लामियां एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए सैयद राजिद अली एवं सरदार दलजीत सिंह जी ने कहा कि किसी समुदाय का तरक्की का रास्ता केवल तालीम से जाता है इस लिए आप लोग अपने बच्चों को तालीम दिलायें। जॉनी फास्टर द्वारा अपनी कविताओं तथा अलीगढ़ के तराने सुनाऐ।
कार्यक्रम के अन्त में जिला अल्पसख्ंयक कल्याण श्रीमती स्मिता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुऐ कार्यक्रम का समापन किया।