अलीगढ़
बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से लौंग सहित नगदी लूटी
बदमाश महिला से एक सोने की लौंग, सोने के कुंडल व आठ सौ रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए।
मडराक : पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने थाना क्षेत्र के गांव आबूपुर में देर रात महिला से सोने की लौंग सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। आबूपुर निवासी यशवीर सिंह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं बुधवार की देर रात उनकी पत्नी धर्मवती छत पर बने कमरे में सो रही थी इसी बीच दो हथियारबंद बदमाश घर में प्रवेश हुए और महिला की कनपटी पर तमंचा रख दिया बदमाश महिला से एक सोने की लौंग, सोने के कुंडल व आठ सौ रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए।