मिशन 2024: 5 राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद BJP के सामने लोकसभा चुनाव
बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव में इन पांच राज्यों में क्या चुनौतियां होंगी
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में बीजेपी तीन राज्यों में जीत दर्ज करने में सफल रही है. अब नजरें 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं. 2024 के चुनाव में बीजेपी के सामने क्या चुनौतियां होंगी? देश में पांच राज्यों के चुनाव का शोर नतीजों के ऐलान के साथ ही थम गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में से किस प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी, ये तस्वीर भी साफ हो चुकी है. राज्यों के चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव पर नजरें हैं. पांच में से हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस के नेता राज्यों की हार पर चिंतन-मनन कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की बात कर रहे हैं.
बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव में इन पांच राज्यों में क्या चुनौतियां होंगी? इसकी चर्चा से पहले इन राज्यों में सीटों के गणित की बात कर लेते हैं. राजस्थान में लोकसभा की 25, मध्य प्रदेश में 29, छत्तीसगढ़ में 11, तेलंगाना में 17 और मिजोरम में एक सीट है. इन पांच राज्यों में कुल सीटों का आंकड़ा देखे तो ये 83 पहुंचता है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 83 में से 65 सीटों पर जीत मिली थी. इन 65 में से चार सीटें बीजेपी ने तेलंगाना में जीती थीं यानी बीजेपी के 61 लोकसभा सांसद तीन राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से ही आते हैं. अब, जब इन राज्यों के चुनाव में जीत के साथ बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली है, लोकसभा चुनाव में पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती होगी.