अलीगढ़

मिशन शक्ति-5.0: छात्रा रूबी बनी एक दिन की जिलाधिकारी, जनसुनवाई में दिखाई दमदार कार्यशैली

कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा रूबी ने डीएम बनकर संभाली कुर्सी, अवैध खनन व शस्त्र लाइसेंस प्रकरणों पर लिए कड़े फैसले

अलीगढ़ : ”अब जब मोदी योगी सरकार में अपराधी सलाखों के पीछे हैं और समाज भयमुक्त हुआ है, तो फिर आपको किससे खतरा है?”यह सवाल डीएम बनी रूबी ने मृतक आश्रित में शस्त्र लाइसेंस अपने नाम कराने आए ग्राम बुलाकीपुर के चन्द्रवीर सिंह से पूछा।एक दिन की डीएम बनी अकराबाद के ग्राम बमनोई निवासी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनीपुर की कक्षा 10 की छात्रा रूबी सोमवार को कलैक्ट्रेट में जनसुनावाई कर रहीं थीं। उन्होंने चन्द्रवीर से कहा कि वर्तमान सरकार में गुण्डे-माफिया या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर सलाखों के पीछे हैं। तुमको किस बात का भय है जो शस्त्र लाइलेंस के लिए अपना काम छोड़कर यहां तक आए हो। महिलाएं एवं स्कूली छात्राएं भयमुक्त होकर देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं। जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने जेसीबी पकड़े जाने की शिकायत रखी। इस पर डीएम रूबी ने सख्ती दिखाते हुए पूछा कि क्या मिट्टी की खुदाई के लिए अनुमति ली गई थी। अनुज्ञा न होने की स्थिति में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन में पकड़ी गई जेसीबी छोड़ी नहीं जा सकती। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामले की भी सुनवाई की और ठोस प्रश्न पूछकर निर्णयात्मक रवैया प्रस्तुत किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी संजीव रंजन ने छात्रा रूबी का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर अपनी कुर्सी सौंपी। इस दौरान सीडीओ प्रखर सिंह एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने भी नवागत जिलाधिकारी रूबी का स्वागत व सम्मान किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!