अलीगढ़

मित्र ग्रुप ने अपने तीसरे सत्र के प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मित्र आयोजित

मित्र ग्रुप द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें थीम

कि मित्र ग्रुप द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें थीम था
प्रकृति और नारी की सुंदरता का अनूठा मेल  संगिनी
मित्र ग्रुप ने अपने तीसरे सत्र के प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मित्र संयोजिका — पूजा सोमानी, ज्योति मित्तल

 


सहमित्र  लता गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय, रश्मि सुह्र्दय ने किया।यह अनूठा आयोजन नारी शक्ति और प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को समर्पित रहा, जिसमें मित्र की सभी सखियों को सादर आमंत्रित किया गया था।
लता गुप्ता व रोली वार्ष्णेय ने बहुत ही सुंदर गीत गाये ।व और सभी का बहुत ही सहयोग रहा ।
थीम – “जहाँ वह खिलती है, वहाँ प्रकृति मुस्कुराती है”
कार्यक्रम में सहभागी महिलाओं को थीम के अनुरूप वस्त्र धारण करने का आग्रह किया गया था, ताकि भादो के महीने की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य को जीवंत रूप दिया जा सके।
विशेष आकर्षण रहे प्रकृति से सम्बंधित रैंप वॉक
रोचक खेल और अनेक सरप्राइज गिफ्ट्स
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी थे आज हमारे सारे उपहार नेचर से रिलेटेड ही थे ।सभी ने कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया व जमकर मस्ती की व पुराने गानो पर सभी थिरके।
इसमें करीब 36 प्रतिभागियों स्वीटी चाइना, पूजा पुंदिर ,साधना वार्ष्णेय, पायल शर्मा कविता अग्रवाल दीपाली जैन, नूतन गुप्ता,रीता वार्ष्णेय, भारती जैन क्षमा अग्रवाल सीमा अग्रवाल, मीनू बंसल, ज्योति , निधि डॉली वर्षिनी, आरती वार्ष्णेय, मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा व आज 65 सदस्य मौजूद रहे ।
साभार ,
मित्र संयोजिका — पूजा सोमानी, ज्योति मित्तल
सहमित्र — लता गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय, रश्मि सुह्र्दय, अलका गर्ग, रत्नेश शाह

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!