खेल

जूनियर क्रिकेट लीग में एमके सुपर शील्ड बनी विजेता।

एपीएस मैदान पर जूनियर अलीगढ़ क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबले एमके सुपर शील्ड व एमके ब्लू के बिच खेला गया

अलीगढ़।एपीएस मैदान पर जूनियर अलीगढ़ क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबले एमके सुपर शील्ड व एमके ब्लू के बिच खेला गया। सुपर शील्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए । 18.5 ओवरों 140 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें प्रियांशु ने 25 मयंक 23 आर्यन 11 और अक्षय ने 11 रनो का योगदान दिया।

एमके ब्लू की तरफ से गेंदबाजी में सचिन, अभिषेक, रॉबिन, सोमेश, मोहम्मद हमजा ने दो-दो विकेट लिए । रनों का पीछा करते हुए । एमके ब्लू की तरफ से 96 रनों पर आउट हो गई।जिसमे मौहम्मद हमजा 42 सचीन ने 19 रनों का योगदान दिया।सुपर शील्ड की तरफ से मयंक कुमार 2 ऋषभ,लारीब, होशियार, वैभव, आर्यन ने एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मयंक कुमार को मिला।मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद हमजा एमके ब्लू को दी गईं।बेस्ट गेंदबाज का खिताब मयंक कुमार को एमके सुपर शील्ड को दिया गया।बेस्ट बैट्समैन पीयूष एमके ब्लू को दिया गया।बेस्ट फील्डर मनीष ठाकुर एमके व्हाइट को दिया गया। मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड के टी 10 अध्यक्ष के पी सिंह ने बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । क्रिकेट प्रेमी अर्जुन सिंह फकीरा ने मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया । अंडर 14 में एमके वॉरिस व स्पार्टन को बारिश बारिश होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट से संतुष्ट करना पड़ा।आज एमके वॉरिस व एमके स्पार्टन के बीच सुबह 7 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।इस अवसर पर अनस सिद्दीकी,कपिल,सर्वेश कुमार, अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत ,फाजिल,प्रदीप शर्मा एमके सुपर शील्ड के मालिक मौहम्मद शारीक,विक्रान्त,शानू, अंकुर चौधरी,विनय,मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!