कासिमपुर पावर हाउस में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
अमोनिया रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर सुरक्षा इकाईयों को किया गया सक्रिय

अलीगढ़ कासिमपुर विद्युत तापीय परियोजना में शुक्रवार को आकस्मिक परिस्थतियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी तरह की आपदा की वास्तवित स्थिति में सभी संबंधित विभाग तत्काल सक्रिय होकर जनहानि और अन्य प्रकार के नुकसान को न्यूनतम कर सकें।महाप्रबंधक ने बताया कि तापीय परियोजना में ड्रिल से पूर्व गैस रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई। सर्वप्रथमसीआईएसएफ कासिमपुर को लीकेज की सूचना दी गई, तत्पश्चात जिला प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों को अवगत कराया गया। परियोजना के कार्मिकों द्वारा तत्काल वाटर स्प्रिंकलर चलवाए गए और सीआईएसएफ द्वारा अमोनिया संयंत्र भण्डारण के चारो-ओर वाटर कर्टेन बनाई गई, जिससे अमोनिया को रिजॉल्व किया जा सके। 05 कैजुअलिटी को रैस्क्यू किया गया। परियोजना की सुरक्षा इकाई, स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन चिकित्सा यूनिट, अग्निशमन और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुॅचकर कार्यवाही शुरू की। प्रभावित क्षेत्र को तत्काल सील कर गैस फैलाव को रोकने के उपाय किए गए। वहीं दूसरी ओर राहत दल के सदस्यों ने मौके पर कार्यरत कार्मिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाया और एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा देते हुए पीड़ितों को फौरी राहत पहुॅचाई गई।मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार कोल श्रीमती स्वेता जिंदल, आपदा विशेषज्ञ व मॉक ड्रिल कोओर्डिनेटर दीपक मिश्रा, आपदा सहायक आदित्य कुमार, सहायक निदेशक कारखाना कमलेश कनौजिया, सीएफओ अग्नि शमन विभाग मुकेश कुमार, सेफ्टी आफिसर संजीव कुमार सिंह, यूपी सिविल डिफेन्स इन्सपेक्टर सीपी सिंह, सीएचसी जवां के अधिकारी एवं स्टाफ, मीडिया कर्मी एवं हरदुआगंज तापीय परियोजना प्रशासन की ओर से मुख्य महाप्रबन्धक इंजी0 राजकुमार, मुख्य अभियन्ता इंजी0 संजय कुमार वर्मा, मुख्य अभियन्ता प्रशासन इं० अवधेश कुमार सागर, अधीक्षण अभियन्ता इं० पुष्पेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता इं० राजीव कुमार, वैयक्तिक सहायक इं० नवीन निश्चल, अधिशासी अभियन्ता एस०एण्डई०टी०डी०, सीएमओ प्रोजेक्ट हॉस्पिटल डा० संदीप कुमार,, अधिशासी अभियन्ता इं० रोहित कुमार, इं० संजय सिंह चौहान, राजेश देव एवं वी0 चौधरी शामिल रहे।



