अल्लीपुर भूड़ सरकी में मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किये लिहाफ वितरण।
गरीब मजबूर लोगों को सर्दी से बचने के लिए लिहाफ वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
आज थाना सैद नगली के (धक्का मोड) अल्लीपुर भूड़ सरकी ग्राम प्रधान इसरार अहमद सैफी के द्वारा गरीब मजबूर लोगों को सर्दी से बचने के लिए लिहाफ वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान को बुलाया गया और उनसे लिहाफ वितरण करवाए गए। इसरार अहमद सैफी ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां पर गरीब मजबूर और जिनके पास सर्दियों से बचने के लिए लिहाफ नहीं थे इसको देखते हुए आज लिहाफ वितरण कार्यक्रम का मेरे द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों को लिहाफ बांटे गए। मुख्य अतिथि आए मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि हमारे मानव अधिकार संगठन का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराना और बच्चों के लिए शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक कराना गरीब मजबूर लोगों की सहायता करना सरकार द्वारा चलाई जारी सभी योजनाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना। यह पहला हमारा दायित्व है हम चाहते हैं हर वर्ग के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े मानव अधिकार संगठन का मकसद सिर्फ सभी लोगों की मदद करना है आज इसी को ध्यान मैं रखते हुए ग्राम प्रधान इसरार अहमद द्वारा गरीब के शहर लोगों को लिहाफ वितरण किए गए जिससे गरीब लोगों को सर्दियों से बचने का अवसर प्रदान हुआ।
रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी।