राजनीति
मोहन यादव ने पीएन नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
डिनर पार्टी में बीजेपी के 26 सांसद शामिल हुए थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में हैं। मोहन यादव ने पीएन नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान एमपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। इससे पहले गुरुवार रात मोहन यादव ने राज्य के बीजेपी सांसदों को डिनर पार्टी दी थी। पार्टी का आयोजन दिल्ली में ही हुआ था। नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। मोहन यादव को सीएम पद की शपथ लिए हुए 10 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी भी मंत्रिमंडल के विस्तार पर पेंच फंसा हुआ है। इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव दिल्ली आए हुए हैं। मोहन ने शुक्रवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मोदी और शाह के साथ मुलाकात के दौरान एमपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। एमपी का सीएम बनने के बाद मोहन यादव की ये पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात है। इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। पीएम से मुलाकात की तस्वीरों को मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसदों को डिनर पार्टीइससे पहले, मोहन यादव ने बीती रात एमपी के बीजेपी सांसदों को डिनर पार्टी दी थी।
डिनर पार्टी में बीजेपी के 26 सांसद शामिल हुए थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद भी इस दौरान उपस्थित रहे।डिनर पार्टी के बाद सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक हुई। सीएम ने कहा कि इस बात की खुशी है कि मुझे उन सभी से मिलने का मौका मिला। चुनाव के बाद यह पहली ऐसी बैठक थी। हम सभी मध्य प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेंगे। और मुझे उम्मीद है कि चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी सांसद एक बार फिर जीतेंगे।