भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत किसानों की समस्याओं को लेकर छर्रा ब्लॉक परिसर में 11:00 बजे से आयोजित
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत किसानों की समस्याओं को लेकर छर्रा ब्लॉक परिसर में 11:00 बजे से आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मास्टर राजवीर सिंह व संचालन बाबू सिंह जी ने किया पंचायत में किसानो की समस्याओं पर चर्चा करते हुए
तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा की सरकार किसानों से किए गए वादे भूल गई है सिंचाई हेतु बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद भी किसानों पर बिल भेजे जा रहे उनकी नलकूपों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं भारतीय किसान यूनियन सरकार के इस रवैया का विरोध करते हुए किसानों से आवाहन करती है कि स भी किसान एकजुट हो जाए और बिजली कर्मी यदि कनेक्शन काटने आते हैं तो उन्हें कनेक्शन न काटने दिया जाए तथा ना मानने पर उन्हें बैठा लिया जाए और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं को सूचना दी जाए भारतीय किसान यूनियन उनका इलाज करेगी पंचायत में गांव गालीवपुर मैं चक मार्ग अवरुद्ध होने का मुद्दा भी उठा जिसको अवरोध मुक्त कराने के लिए सालों से शिकायत चल रही है कई बार जांच भी हो चुकी है अवरोध में खड़े पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू हुई लेकिन भ्रष्टाचार के बल पर नायब तहसीलदार द्वारा पेड़ों की नीलामी रोक दी गई एसडीएम अतरौली के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार मयंक गोयल को दिया गया जिसमें चकमार्ग को अवरोध मुक्त करने की मांग की गई आज की पंचायत में अर्जुन सिंह दाताराम बॉबी चौधरी सुभाष यादव सत्येंद्र कुमार नरेश यादव अनार सिंह देवेंद्र सिंह रंजीत यादव मंडल सचिव कुलदीप सिंह महिपाल बेणीराम राजपाल प्रधान विजेंद्र सिंह आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे