डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान के साथ ही क्रत्रिम गर्भाधान कार्य में भी तेजी लाई जाए
अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को अनुबंध के अनुसार पूर्ण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है ताकि जनमानस को इसका समय से लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रिवाइज एस्टीमेट की परंपरा को समाप्त कर दिया गया है, ऐसे में अधिकारी व कार्यदायी संस्थाएं हीलाहवाली न करते हुए धरातल पर गुणवत्ता व मानक के अनुरूप निर्माण कार्यों को अनुबंध में दी गई तिथि के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें।समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, उद्योग एवं माध्यमिक शिक्षा के रैंकिंग में निचले पायदान पर रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास करते हुए रैंकिंग में सुधार लाएं। यूपी सिडको द्वारा सैनिक कल्याण कार्यालय में किये गये लापरवाही पूर्ण मरम्मत कार्यों पर नाराजगी प्रकट करते हुए मरम्मत कार्यों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि सभी दिव्यांगों को शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार को सभी पात्रों की फैमिली आईडी बनाने के निर्देश दिये। बैठक में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सी ग्रेडिंग पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि विगत माह बी ग्रेड में थे, सुधार करें। हर घर जल योजना में तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा जिन पर मथुरा के साथ ही अलीगढ़ का भी प्रभार है, जिले में एक बार भी न आने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शनिवार का दिन निर्धारित किया।जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प में मानक के अनुरूप कार्य न होने एवं बेसिक शिक्षा विभाग के डी श्रेणी में आने पर गुणवत्तापरक कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान के साथ ही क्रत्रिम गर्भाधान कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। महिला पेंशन में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अन्य विभागों को भी आवश्यतानुरूप शासकीय योजनाओं में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजना में काफी संख्या में आवेदन लम्बित पाये जाने पर उन्होंने पेंडेंसी को समाप्त करने के साथ ही प्रोजेक्ट अलंकार में कार्य सुधार के निर्देश दिये। बैठक में एक्सईएन पीडब्लूडी को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग को बनाए जाने के भी निर्देश दिये गये।
——