अलीगढ़
श्री वार्ष्णेय मन्दिर में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती
ठाकुर जी समेत सभी विग्रह पहनेंगे बसंती पोषाक

महानगर अलीगढ में बसंत पंचमी का पर्व 2 फरबरी को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है । इस दिन अलीगढ के प्रसिद्ध श्री वार्ष्णेय मन्दिर पर विशेष आयोजन होगा । प्रातः से ही माँ सरस्वती जी के साथ साथ ठाकुर जी और अन्य सभी विग्रह अपने शीत ऋतु के वस्त्र त्याग कर वसंती पोषाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे । श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक और मन्दिर महंत पंडित मनोज मिश्रा के अनुसार माँ शारदे का पूजन कार्यक्रम प्रातः से ही प्रारंभ हो जाएगा । विद्यारंभ करने वाले विद्यार्थियों को बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है । इस दिन विद्यार्थी माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त कर पाठय सामग्री , कॉपी और पेंसिल का भी पूजन करते हैँ और पीली वस्तुओं का भोग अर्पण करते हैँ । संगीत विधा से जुड़े कलाकार माँ सरस्वती को वस्त्र आदि अर्पण कर एवं भोग लगा कर माँ शारदे का आशीर्वाद प्राप्त करते हैँ । श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप के अनुसार सांयकाल में माँ शारदे की विशेष आरती की जायेगी ।