अन्य प्रदेश

मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले चर्चित शिक्षक अवध ओझा ने सियासी पारी का आगाज कर दिया

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई

मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले चर्चित शिक्षक अवध ओझा ने सियासी पारी का आगाज कर दिया है. सोमवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई. यूपी के गोंडा के रहने वाले अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करते समय दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि देश का अगर सही मायने में विकास करना है तो हमें सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि आज में आधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी का सदस्य बन गया हूं और अब पार्टी जो मुझसे कहेगी मैं वो काम करूंगा. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि उनके राजनीति में आने से शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम होगा. अवध ओझा अपने मोटिवेशनल स्पीच को लेकर खासे सुर्खियों में रहते हैं, उनके वीडियो और बातें युवाओं को काफी पसंद आती हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वो काफी वायरल होते हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं. हालांकि सियासत की ओर भी उनका झुकाव हमेशा देखा गया है. इससे पहले उनके बीजेपी में शामिल होने की भी चर्चा हुई थी वो प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

अवध ओझा की नेटवर्थ
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और मां वकील रही है. अवध ओझा की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा से ही हुई. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने आईएएस बनने की इच्छा जताई, जिसके वो दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने आ गए. लेकिन मेंस की परीक्षा पास नहीं कर पाए जिसके बाद उन्होंने छात्रों को कोचिंग देना शुरू कर दिया. अवध ओझा के पढ़ाने के तरीके को छात्र काफी पसंद करते हैं जिसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ती चली गई. जिसके बाद उन्होंने 2020 में अपना यूट्यूब चैनल RAY Avadh Ojha नाम से शुरू किया. इसके अलावा उनका एक ऑफिशियल ऐप Avadh Ojha भी हैं. कोचिंग के लिए भी वो अच्छी खासी फ़ीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास एक फॉर्चुनर कार है. अवध ओझा क्लाससे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ उनकी यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस 80 हजार रुपये हैं. जबकि ऑफ़लाइन मोड़ में फ़ीस 1.2 लाख रुपये हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!