सांसद अनूप प्रधान ने प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई गई प्रदर्शनी किया समापन
सरकार की उपलब्धियां एवं चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं पुलिस द्वारा किये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की

हाथरस। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में 25 मार्च से 27 मार्च तक 03 दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आम जनमानस की सुरक्षा, सुविधा एवं सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, किये गये कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है जिससे बिना किसी परेशानी व विलम्ब के योजनाओं का लाभ आम जनमानस को यथाशीघ्र प्राप्त हो सके । 27 मार्च को जनपद के एम0जी0 पॉलिटेक्निक कॉलेज, हाथरस में जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी/जागरूकता मेला कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सांसद जनपद अनूप प्रधान बाल्मीकी द्वारा प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पॉलीटेक्निक कॉलेज में लगायी गयी प्रदर्शनी/जागरूकता मेले में पहुँचकर सरकार की उपलब्धियां एवं चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय सहित जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि, सम्भ्रान्त व्यक्ति, अधिकारीगण, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहे।
जागरुकता कार्यक्रमों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार 27 मार्च को पॉलीटेक्निक कॉलेज में पुलिस के द्वारा भी स्टॉल लगाकर मुख्यमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति, साइबर अपराधों की रोकथाम, यूपी-112 का बेहतर उपयोग, फायर सर्विस द्वारा आग से सुरक्षा के प्रति जागरुकता, यातायात व्यवस्था व यातायात सम्बन्धी जानकारी एवं आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से हाथरस पुलिस द्वारा विगत वर्षों में मुस्तैद रहकर अपराध नियन्त्रण के साथ-साथ समय-समय पर आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुये महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के प्रति चलाये गये जागरुकता अभियान एवं किये गये सराहनीय कार्यों आदि के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया गया ताकि आम जनता बेझिझक पुलिस की बेहतर सहायता ले सके ।यूपी-112-* जनपद की यूपी-112 पुलिस टीम पूर्णतः मुस्तैद है जनपद के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहते हुये किसी भी सूचना पर इनके द्वारा अल्प समय में पहुंचकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जनपद की यूपी-112 पुलिस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर स्टॉल लगाकर यूपी-112 की सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुये प्रदर्शनी में आये हुये लोगो को पम्पलेट/साहित्य वितरित किए गये। जनपद हाथरस की यूपी-112 इकाई द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से मौजूद एवं अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्राप्त इवेन्टों पर न्यूनतम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गयी। यूपी-112 पुलिस की सक्रियता एवं अल्प समय में उपस्थिति से आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है और यूपी-112 परियोजना की सार्थकता सिद्ध हुयी है। मिशन शक्ति-* मिशन शक्ति टीम का भी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज पर लगा है, जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शनी में छात्राओं/बच्चियों/महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये जागरूक किया जा रहा है तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध के बारे में तत्काल पुलिस, शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चियों को पम्फ्लेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ्य सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया जा रहा है। साइबर अपराध-* जनपद की साइबर क्राइन थाना/सर्विलांस पुलिस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करते हुये पम्फलेट वितरण किये जा रहे है।
आज साइबर पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचाव तथा सजग रहकर मोबाइल, लैपटॉप व सोशल मीडिया प्लेटफामों का उपयोग करने हेतु जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम में वर्तमान समय में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों, नित्यप्रति अपनाये जा रहे नये मोडस आपरेण्डी एवं बारीकियो से सभी को अवगत कराते हुए उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए। साइबर अपराध/साइबर ठगी होने के उपरान्त अविलम्ब साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने एवं नजदीकी थाने जनपद के साइबर क्राइम थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया। उन्हे यह भी अवगत कराया गया कि सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन का उपयोग कर लिया जाता है, इसके उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है । किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साढा न करने तथा कोई फ्राड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं अपने नजदीकी बैंक को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । फायर सर्विस -* जनपद की फायर सर्विस टीम द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर स्टॉल लगाकर आने वाले आम जनमानस को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा मॉक ड्रिल आयोजित कर आम जनमानस को आग पर काबू पाने एवं अग्नि शमन यंत्रों के प्रयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । फायर सर्विस टीम द्वारा आग से बचाव के सम्बन्ध में पम्पलेट भी वितरित किये गये ।