सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने हमसे कांग्रेस में शामिल होने के लिए संपर्क किया था
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा कियाकि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने हमसे कांग्रेस में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि कैसरगंज लोकसभा सीट को गठबंधन में लेकर टिकट देने का ऑफर दिया था.बृजभूषण के अनुसार मैंने कहा कि जो मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे क्या वह मामले खत्म हो गए, क्या आपकी मैडम से बात हो गई है जो आप शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं, तो बड़े नेता ने कहा कि सारी बात हो गई है.सांसद ने कहा- हमने कहा क्यों आज हम इतना अच्छे लगने लगे और ऐसा किया जा रहा है, उधर से जवाब आया कि सबको पता है अगर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे तो यूपी में कांग्रेस मजबूत होगी, लेकिन मैं कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया.
कैसरगंज की जनता गुस्से में है…
बृजभूषण ने कहा कि किसी व्यक्ति ने हमसे फोन किया कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने कि बृजभूषण से संपर्क कर लिया. कैसरगंज सीट मैं अपने पास ले लेता हूं और वह लड़ जाएं. तो क्या मैंने उनसे पूछा जिन लोगों ने मेरे खिलाफ धरना दिया था क्या सारे इशू हो गए.. क्या मैडम से बात हो गई… ऐसा क्यों किया जा रहा है… कि आज हम अच्छे लगने लगे. उधर से जवाब आया कि सबको पता है कि अगर बृजभूषण आएंगे तो कांग्रेस की स्थिति अच्छी हो जाएगी.कैसरगंज में चुनाव को लेकर बृजभूषण ने कहा कि कैसरगंज की जनता गुस्से में है. मैं डेढ़ साल से षड्यंत्र का शिकार हो रहा हूं उससे बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या मंडल में गुस्सा हैं. लोग अपना गुस्सा करण को वोट देकर निकालेंगे. अपने सियासी भविष्य के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वही होगा जो राम चाहेंगे. 6 बार मैं सांसद रहा. 1 बार मेरी पत्नी. मेरा एक बेटा विधायक है.दूसरा सांसद होगा. मैं जनता की सेवा करूंगा.