हाथरस
घर के बाहर खड़े एमएससी के छात्र को तमंचा से मारी गोली, गंभीर हालत में किया रैफर
जनपद की चन्दपा कोतवाली के गांव मीतई में रविवार की सुबह एक एमएससी के छात्र को गोली मार दी

हाथरस। जनपद की चन्दपा कोतवाली के गांव मीतई में रविवार की सुबह एक एमएससी के छात्र को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र राघव शर्मा को इलाज के लिए आगरा रैफर किया गया है। आपको अवगत करा दे कि 21 वर्षीय राघव शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने राघव की छाती पर तमंचा रखकर गोली चलाई, राघव ने तमंचे को हाथ से ऊपर करने की कोशिश की लेकिन गोली उसकी छाती में जा लगी जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार के सदस्य राघव को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में आगरा रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



