रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड सड़क नाला निर्माण को जनाकांक्षाओं के अनुरूप कराने का नगर आयुक्त व महापौर का वादा
महापौर व नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड रामघाट रोड सड़क व नाला निर्माण का किया निरीक्षण-निर्माण में लापरवाही देख भड़के महापौर-नगर आयुक्त ने लिया एक्शन

रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड सड़क नाला निर्माण को जनाकांक्षाओं के अनुरूप कराने का नगर आयुक्त व महापौर का वादा महापौर व नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड रामघाट रोड सड़क व नाला निर्माण का किया निरीक्षण-निर्माण में लापरवाही देख भड़के महापौर-नगर आयुक्त ने लिया एक्शन नगर आयुक्त का एक्शन:-कार्यदाही एजेंसी पर 50 लाख का जुर्माना-जेई का रोका वेतन व कारण बताओ नोटिस-खराब निर्माण पर अनुबंध की शर्तो के विपरीत कार्य करना पड़ा महंगा-दोबारा तोड़कर नाला निर्माण करने के निर्देश नगर आयुक्त व महापौर से रामघाट रोड व्यापार मंडल के लोगो ने की मुलाक़ात-रामघाट रोड व्यापार मंडल को महापौर और नगर आयुक्त का आश्वासन मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स) के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे बहुप्रतीक्षित रामघाट रोड सड़क व नाला निर्माण कार्य का महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एवं दुकानदारों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क व नाला निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, कार्य की गति और साइट प्रबंधन में कई खामियां सामने आईं। महापौर ने मौके पर ही कार्य की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ताहीन कार्य को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर आयुक्त का त्वरित एक्शन
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर ही गंभीर लापरवाही पर तत्काल कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कार्यदायी संस्था मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन पर ₹50 लाख का जुर्माना लगाया। साथ ही परियोजना के कंसल्टिंग इंजीनियर नितिन की सेवा समाप्त करने तथा निर्माण कार्य की निगरानी कर रही थर्ड पार्टी ऑडिटर संस्था राइट (RITES) को भुगतना में 30 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दानिश नकवी को कारण बताओ नोटिस एवं अवर अभियंता अमित कुमार का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन को खराब गुणवत्ता और मानक के विपरीत नाला निर्माण करने पर दोबारा नाला तोड़कर बनाने एवं भविष्य में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने की दिशा में अनुबंध को टर्मिनेट करते हुए भविष्य में फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी परियोजना का विवरण इस योजना के पैकेज-1 के अंतर्गत लगभग ₹17.47 करोड़ की लागत से वार्ड संख्या 33, 49, 53, 74 एवं 82 में मीनाक्षी पुल से क्वार्सी थाने तक कुल 2.65 किलोमीटर लंबी सड़क और दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम (नाला) का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था कोनार्क कंस्ट्रक्शन द्वारा चल रहे इस निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और जनाकांक्षाओं के अनुरूप पूर्ण कराने का संकल्प नगर निगम प्रशासन ने दोहराया है।
महापौर ने कहा
माननीय मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अलीगढ़ को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोई भी निर्माण कार्य मानकों से समझौता कर के नहीं किया जाएगा। जन अपेक्षाओं, पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना के सभी घटक समयबद्ध, पारदर्शी और तकनीकी मापदंडों के अनुरूप हों। नगर आयुक्त ने कहा
निरीक्षण में कई स्थानों पर घटिया निर्माण सामग्री, अपर्याप्त लेवलिंग व कमजोर फिनिशिंग पाई गई, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस महत्वपूर्ण सड़क-नाला परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण सामग्री के 4 से 5 स्थानों से सैंपल लेकर उन्हें IIT रुड़की, IIT कानपुर और IIT दिल्ली भेजा जा रहा है ताकि स्वतंत्र तकनीकी परीक्षण से भौतिक गुणवत्ता की पुष्टि हो सके। उन्होंने कहा नगर निगम निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतेगा। दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति या एजेंसी के विरुद्ध अनुबंध शर्तों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल को महापौर नगर आयुक्त का आश्वासन निरीक्षण उपरांत रामघाट रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महापौर एवं नगर आयुक्त से मुलाकात की और निर्माण कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता की मांग की। नगर निगम प्रशासन ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों और आम नागरिकों की सुविधा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण कराया जाएगा।