अलीगढ़

16 लाख की ख़राब संपत्ति कर वसूली देख नाराज़ हुए नगर आयुक्त-

ख़राब संपत्ति कर वसूली पर अपर नगर आयुक्त व ज़ोनल अधिकारियों पर नाराज़ हुए नगर आयुक्त

सुबह 8 से 10 बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर वसूली के लिए फील्ड में निकलेंगे जोनल अधिकारी:-नगर आयुक्तनगर आयुक्त ने संपत्ति कर वसूली की समीक्षा-ख़राब वसूली पर ज़ोनल अधिकारियों पर होगी कार्रवाईज़ोनल अधिकारियों को हर हफ़्ते वसूलना होगा-35 से 40 लाख सम्पति कर-लक्ष्य से कम वसूली रहने पर 10 दिन बाद होगी कठोर विभागीय कार्रवाई:-नगर आयुक्तनगर आयुक्त की चेतावनी-शहर के विकास कार्यो में कम संपत्ति कर वसूली के कारण अगर आएगी कोई रुकावट तो शासन स्तर पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्रवाईबड़े बकायदारों का होगा बैंक खाता सीज़-नगर आयुक्त ने सरकारी और गैर सरकारी बड़े संपत्ति कर बकायेदारों का तलब किया ब्यौरानगर निगम के सभी 4 ज़ोन में संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते वक़्त बीते रविवार को चारो ज़ोन की मात्र 16 लाख की वसूली को देखकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व चारों ज़ोनल अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा *शहर के विकास और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए संपत्ति कर वसूली बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन ज़ोनल अधिकारियों द्वारा इसमें कोई भी रुचि नहीं ली जा रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगले 10 दिनों में यदि प्रत्येक जोन में 35 से 40 लाख संपत्ति कर वसूली लक्ष्य के सापेक्ष नहीं पाई जाती है तो ऐसे जोनल अधिकारियों, कर अधीक्षकों कर संग्रहकर्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ शासन को भी अवगत कराया जाएगा।सोमवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सेवा भवन में अपने कार्यालय में आते ही अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त श्रीमती तपस्या यादव, कर अधीक्षक आर के कमल व बेचन प्रसाद को बुलाकर ख़राब वसूली की समीक्षा करते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त से ख़राब वसूली ज़ोनल अधिकारियों के बड़े बकायेदार के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी संतोषजनक उत्तर नही मिलने व ज़ोनल अधिकारियों के फील्ड में नही जाने से वसूली पर पड़ रहे प्रभाव पर भी नगर आयुक्त ने साफ कहा अगले 10 दिन सभी ज़ोनल अधिकारियों व राजस्व वसूली कार्मिकों के लिए बेहद संवेदनशील होंगे रोज़ाना नीचे से ऊपर तक संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की जाएगी और यदि कोई सुधार नहीं पाया जाता है तो सीधे कार्रवाई के लिए तैयार रहेनगर आयुक्त ने बताया कि सभी 4 ज़ोनल अधिकारियों से उनके जोन में बड़े बकायेदारों का ब्यौरा तलब किया गया है सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर नगर निगम संपत्ति कर वसूली के लिए लिखित, मौखिक अनुरोध और डिमांड नोटिस देने के बाद भी विभागों द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं करने की दशा में नगर निगम अब ऐसे सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं का बैंक अकाउंट सीज़ करने की कार्रवाई भी करेगा।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा शहर में चौमुखी विकास करने और नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए संपत्ति कर वसूली नगर निगम की रीढ़ की हड्डी है नगर निगम संपत्ति कर वसूली को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 10 दिन में रिकॉर्ड वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि समय से नगर निगम के संपत्ति कर का भुगतान करें।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!