अलीगढ़

खुले में सोने वालों के हमदर्द बने नगर आयुक्त-निःशुल्क वाहन लोगों को पहुचायेंगे शेल्टर होम

खुले में सोने वाले लोगों को समझाने ज़ोनल अधिकारी व उनके सहयोगी निकलेंगे रात में-नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को दिए निर्देश

नगर आयुक्त का वादा :-सर्द रात में कोई खुलें में न सो पाए इसके लिए निःशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है-खुले में नहीं शैल्टर होम में सोए-नगर निगम ने किये है शेल्टर होम में विश्राम के पुख्ता इंतजामलोगो को शेल्टर होम में छोड़ने व निगरानी के लिए ज़ोन वाइज़ टीमें बनाईशहर के रेलवे स्टेशन, कठपुला, मसूदाबादबस स्टैंड केला नगर, रामघाट रोड, आगरा रोड गांधी पार्क के आस पास, सासनी गेट, हाथरस अड्डा, शमशाद मार्केट व उसके आसपास के एरिया में सर्दियों की सर्द रात में खुले में सोने वाले को निकट के शेल्टर होम में छुड़वाने के लिए नगर निगम ने बड़ी राहत देते हुए नगर निगम के 04 वाहनों को इस सेवा में लगाया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सर्द रातों में खुले में सो रहे लोगों को शेल्टर होम में सोने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने अधीनस्थों की ज़ोन वाइज़ 4 टीम भी बनायी है ये टीमे रात होते ही ऐसे स्थानों पर पहुँचेगी और खुले में सोते लोगों को समझाते हुए शेल्टर होम में छोड़कर आएगी।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार देर रात्रि शेल्टर होम का निरीक्षण करते हुए कहा खुले में सोने वाले लोग वाहन आने जाने की सुविधा आदि न मिलने के कारण खुले में सोने और विवश हो जाते है इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम द्वारा निःशुल्क रात्रि मोबाइल वाहन सेवा शुरू की गई है। ये मोबाइल वाहन रात्रि में खुले में सोने वाले जगह पहुँचेगी और समझा कर लोगो को शेल्टर होम में छोड़कर आएगी।उन्होंने कहा कि खुले में सोने वालों के लिए नगर निगम ने पुख्ता अलाव और पर्याप्त शेल्टर होम की व्यवस्था की है आने वाले दिनों में परंपरागत अस्थाई रेन बसेरों की भी व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम के सभी शैल्टर होम में महिला/पुरूष व बच्चों के लिए निःशुल्क विश्राम करने की व्यवस्था, गद्दे कबल, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, प्राथमिक उपचार, साफ सफाई, शौच, सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था की।उन्होंने बताया कि नगर निगम के शेल्टर होम के बारे में बताया कि तीन प्रमुख शेल्टर होम सभी सुविधाओं के साथ संचालित हो रहे है जिनमें:-नगर निगम जोन-02 गांधी पार्क आगरा रोड स्थाई शैल्टर होम पुरूष और महिलागूलर रोड निकट पुराना हैजा अस्पताल के नीचे स्थाई शैल्टर होम पुरूष और महिलाभुजपुरा बाईपास स्थित(डूडा) के पास स्थाई शैल्टर होम पुरूष महिला /बच्चों के लियेनगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे खुले में सोने वाले जरूरतमंदों को शेल्टर होम में जाने के लिए प्रोत्साहित करें व हेल्पलाइन नंबर: 7500441344 व 1533 पर सूचना दे सकते है। नगर आयुक्त ने कहा
नगर निगम अलीगढ़ ने ठंड से बचाव के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। खुले में सोने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!