अलीगढ़

नुमाइश ग्राउंड में कचरा डालते नगर आयुक्त ने पकड़ा अर्बन कम्पनी का टेंपो

अर्बन कंपनी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना-

नुमाइश ग्राउंड में कचरा डालते नगर आयुक्त ने पकड़ा अर्बन कम्पनी का टेंपो-अर्बन कंपनी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना-शहर की सीएम ग्रिड सड़कों की प्रगति और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को नुमाइश ग्राउंड में अर्बन कंपनी का टेंपो टिपर कचरा डंप करते हुए दिखाई दिया। नगर आयुक्त ने अपने ड्राइवर को तत्काल गाड़ी नुमाइश ग्राउंड के अंदर ले जाने के निर्देश दिए अचानक नुमाइश ग्राउंड में पहुंचे नगर आयुक्त को देखकर अर्बन कंपनी टेम्पो ड्राइवर सचिन, हेल्पर अमित, सुपरवाइजर गौतम भौचक्के रह आ गए।

 

नगर आयुक्त ने नुमाइश ग्राउंड में कचरा डंप करने की वजह पूछते हुए कहा शहर की स्वच्छता में अर्बन कम्पनी द्वारा ये कृत्य अत्यंत खेद जनक है।नगर आयुक्त ने नुमाइश ग्राउंड में कचरा डंप करने वाले अर्बन कंपनी के टेंपो ड्राइवर हेल्पर और सुपरवाइजर को भविष्य में सुधार की चेतावनी देते हुए अर्बन कंपनी के विरुद्ध 10 लाख का जुर्माना लगाते हुए अंतिम चेतावनी का नोटिस की कार्रवाई की।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्पष्ट कहा शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करने वाले सजग और सतर्क रहें क्योंकि नगर निगम स्तर से सफाई व्यवस्था में लापरवाही और कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जा रही है। नुमाइश ग्राउंड में अर्बन कंपनी द्वारा कचरा डंप करना अत्यंत खेद जनक है इस पर कंपनी के विरुद्ध 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!