अलीगढ़

नगर आयुक्त की हिदायत न मानना पड़ा भारी- सड़क पर अतिक्रमण कर बिक्री करना पड़ा दूध विक्रेता को भारी- लगा जुर्माना

ट्रेवल एजेंसी की अवैध खड़ी गाड़ियों को किया गया ज़ब्त और वसूला जुर्माना

नगर आयुक्त की हिदायत न मानना पड़ा भारी- सड़क पर अतिक्रमण कर बिक्री करना पड़ा दूध विक्रेता को भारी- लगा जुर्मानाट्रेवल एजेंसी की अवैध खड़ी गाड़ियों को किया गया ज़ब्त और वसूला जुर्मानाबीते 19 अगस्त को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा सिटी स्कूल के पीछे नगर निगम वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान एक पराग दूध विक्रेता द्वारा सड़क पर दूध के कैंपर रखकर अतिक्रमण किया हुआ मिला साथ ही साथ सड़क के दोनों साइडों पर अवैध रूप से कमर्शियल गाड़ियां खड़ी करके अतिक्रमण किया गया था जिनको तत्काल हटवाने की हिदायत संबंधित ट्रैवल एजेंसी को दी गई थी। नगर आयुक्त की हिदायत के बावजूद भी ट्रैवल एजेंसी द्वारा अपने कमर्शियल वाहन सड़क से नहीं हटाए गए। नगर आयुक्त के निर्देशों की अवहेलना करने पर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई कमर्शियल गाड़ियों को जपत करके ट्रैफिक विभाग को सुपुर्द करते हुए ट्रैवल एजेंसी से जुर्माना भी वसूल किया।बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा रघुवीरपुरी रोड, सिटी स्कूल के पीछे स्थित बेंडिंग जॉन पर अभियान चलाया गया। उक्त स्थान पर जेपी ट्रांसपोर्ट द्वारा रोड पर गाड़ियां खड़ी कर ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जा रहा था, जिससे यातायात एवं स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही थी। मौके पर ट्रांसपोर्ट मालिक द्वारा निर्धारित जुर्माना न दिए जाने पर तीन गाड़ियों को जब्त किया गया। इनमें से दो गाड़ियां नगर निगम वर्कशॉप में तथा एक गाड़ी ट्रैफिक विभाग के ऑफिस पर खड़ी कराई गई। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक विभाग द्वारा पाँच गाड़ियों पर ₹7500 का ऑनलाइन जुर्माना किया गया तथा पराग दूध विक्रेता द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने को देखते हुए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण करने पर ₹3000 का जुर्माना वसूला।नगर निगम ने ट्रांसपोर्ट मालिक को चेतावनी दी है कि भविष्य में पुनः इस प्रकार की गतिविधियाँ पाई जाने पर और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा की अनुरूप शहर की सड़कों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण या यातायात में बाधा स्वीकार्य नहीं होगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!