अलीगढ़

जल्द पंचनगरी पोखर के सुधरेंगे हालत- पोखर की साफ सफाई के लिए नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

पंच नगरी पोखर में गोबर डालना पड़ेगा मंगा- नगर निगम वसूलेगा भारी जुर्माना दर्ज कराएगा एफआईआर

गोबर की समस्या से जूझ रहे वार्ड 43 पंच नगरी पोखर के आसपास रहने वाले लोगों को आने वाले कुछ समय में बरसों पुरानी गोबर के कारण गंदगी की समस्या से निजात मिलने जा रही है स्थानीय पार्षद और पूर्व पार्षद संजय शर्मा द्वारा नगर आयुक्त को पंचनगरी पोखर की सफाई के लिए पिछले दिनों अनुरोध किया गया था।

 

गुरुवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा के साथ पंच नगरी पोखर और उसके आसपास गलियों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय पंचनगरी पोखर में जमा गोबर और नालियों में बहते गोबर को देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई मौके पर मौजूद पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर राजेश वर्मा को इस क्षेत्र में सभी डेयरियों से आने वाले गोबर की मात्रा और आसपास की डेयरियों पर ठोस विभागीय कार्रवाई के क्रम में नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई और गोबर बहाने के कृत को बंद नहीं करने की दशा में *क्यों ना एक लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया जाए का नोटिस भेजने के निर्देश दिएनगर आयुक्त ने पंच नगरी पोखर की युद स्तर पर सफाई दो पोकलेन मशीन लगाकर कराया जाने के निर्देश दिए इस क्षेत्र में सफाई का विशेष अभियान चलाने के साथ-साथ डेयरी संचालको को डेयरी से निकलने वाले गोबर का स्वयं निस्तारण कराए जाने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया इस क्षेत्र की जटिल समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!