नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड सड़को के निर्माण का किया निरीक्षण-प्रोजेक्ट में बाधक अतिक्रमण को चिन्हित करने की कवायद हुई शुरू
अधीनस्थों को सीएम के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेने के निर्देश-गूलर रोड सीएम ग्रिड योजनांतर्गत नाला निर्माण कार्य मिला प्रगति पर
आईटीआई रोड सड़क पर नाला निर्माण से पहले एक साइड नाले का फ्लो चेक़ करने व निर्माण कार्यों में एन.जी. टी.के नियमों का पालन करने की दी सख़्त हिदायतयशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन)” (सी.एम. ग्रिड्स) के योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा लगभग 1424.77 लाख की लागत से वार्ड सं 08, 15, 26, 69 गूलर रोड पर जी०टी० रोड स्थित शहंशाह होटल की पुलिया से देहलीगेट चौराहे तक 2.08 मीटर लंबी सड़क निर्माण और 1518.75 लाख की लागत से वार्ड 54, 31, 30आई०टी०आई० रोड पर जेल पुल के पास स्थित बिजलीघर से आई०टी०आई० रोड होते हुए बरौला पुल तक 1.78 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए इस योजनांतर्गत सभी सड़कों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के साथ-साथ माननीय हरित न्यायालय की दिशा निर्देशों का अनुपालन संबंधित एजेंसी से कराए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान दोनों सड़कों पर निर्माण कार्य में आने वाले बाधक अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कवायद भी शुरू करने के लिए अधीनस्थों को कहा सोमवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता सिब्ते हैदर सहायक अभियंता के साथ गूलर रोड शहंशाह होटल के पास नाला निर्माण और आईटीआई रोड निकट नुमाइश ग्राउंड के पास निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सर्वोच्च प्राथमिकता की इस योजना को गंभीरता से लेने और निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा करने के निर्देश दिए मानक गुणवत्ता के साथ-साथ निर्माण कार्य में एनजीटी के दिशा निर्देशों को संबंधित एजेंसी से अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान आईटीआई रोड पर नगर आयुक्त ने जुपिटर लॉज वाली साइट पर बने नाले का मेज़रमेंट व बहाव चेक करने के निर्देश दिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन)” (सी.एम. ग्रिड्स) के अंतर्गत गूलर रोड और आईटीआई रोड पर बनाई जा रही स्मार्ट सड़के बेहद महत्वपूर्ण है भविष्य में इन स्मार्ट सड़कों के बन जाने पर शहर वासियों को एक नया विकास देखने को मिलेगा इन दोनों सड़कों पर दोनों साइडों पर नाला, फुटपाथ अंडर ग्राउंड केबलिंग पार्किंग और जगह जगह सिटिंग की उपलब्धता रहेगी साथ ही साथ गूलर रोड सड़क पर ग्रीन एरिया भी डेवलप किया जाएगा।