अलीगढ़

सफ़ाई कर्मियों के हमदर्द बने नगर आयुक्त-नगर आयुक्त ने सफ़ाई कर्मियों को दोस्त बनाकर सफ़ाई में सुधार के लिए मांगा सहयोग-

नगर आयुक्त ने सफ़ाई कर्मचारियों को कहा दोस्त-स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ के लिए आपका योगदान अमूल्य है-बिना आपके सहयोग के शहर की सफाई शून्य है

नगर आयुक्त ने वार्ड 15 गूलर रोड का किया निरीक्षण- खामियों को देखकर मुस्कुराए नगर आयुक्त-सफ़ाई मित्रों को खड़ा कर सिखाया स्वच्छता का पाठ नगर आयुक्त के एक्शन पर वर्षों बाद गूलर रोड से ख़ैर रोड को जाने वाले नाले की सफाई हुई शुरू- गली 1 में पहुँचकर नाला गैंग की नगर आयुक्त ने की हौसलाअफजाईअनुपस्थित मिले सुखमा कर्मचारियों को सुधार के लिए एक और मोहल्लत-नोटिस मिलेगा नही कटेगा वेतननगर आयुक्त ने कहा सफ़ाई दोस्तों की हर संभव मदद के लिए मैं हर वक़्त हाज़िर हूँ-जल्द सफ़ाई मित्रों के लिए तैयार होंगे हर बीट पर हाज़री स्थल- पेयजल विश्राम छाया की होगी समुचित व्यवस्था होगी हाज़री स्थल परशनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा का वार्ड 15 स्थित गूलर रोड क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक नया रूप सामने आया। आमतौर पर सख्त तेवरों में नज़र आने वाले नगर आयुक्त इस बार सफाई कर्मियों के ‘हमदर्द’ और ‘साथी’ बनकर सामने आए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था की खामियों को तो नोट किया ही साथ ही सफाई मित्रों को एकजुट कर उन्हें प्रेरणा भी दी।नगर आयुक्त ने इस दौरान कहा—”स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” का सपना सिर्फ नगर निगम का नहीं, हम सभी का है। सफाई मित्रों के बिना ये सपना अधूरा है आप सब मेरे साथी हैं। आपके योगदान की कोई बराबरी नहीं कर सकता। शहर की स्वच्छता आप पर ही निर्भर है, और मैं आपके हर कदम पर साथ हूं।इस भावुक अपील से प्रेरित होकर सभी 28 सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने और दायित्वों का निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।तंग नाले की वर्षों पुरानी समस्या पर एक्शननिरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जब गली नंबर 1 से होकर नगला मसानी खैर रोड जाने वाले तंग नाले पर पहुँचे तो स्थानीय नागरिकों की पुरानी शिकायत याद आई। उन्होंने नाले की गहराई से सफाई (तली झाड़) के तत्काल निर्देश दिए थे, जिसकी शुरुआत शनिवार से युद्ध स्तर पर कर दी गई। नगर निगम की ‘नाला गैंग’ द्वारा चल रहे इस कार्य की प्रगति को देखने नगर आयुक्त स्वयं मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।ग़ैर हाज़िर कर्मचारियों को मिली चेतावनी नहीं सज़ानिरीक्षण के दौरान सुखमा कंपनी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। नगर आयुक्त ने इस पर सख्त नाराजगी तो जताई, लेकिन साथ ही सुधार के लिए एक और मौका देने की मंशा जताई। उन्होंने कहा कि “कटौती या सज़ा से बेहतर है कि सुधार का अवसर दिया जाए। यदि दोबारा लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई तय है।”सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने और समयबद्ध सुधार की चेतावनी दी गई है।

जल्द बनेगे हाज़िरी स्थल -सफाई कर्मियों के लिए विशेष सुविधा की घोषणानगर आयुक्त ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों की सुविधाओं के लिए कहा—हर बीट पर सफाई मित्रों के लिए हाज़िरी स्थल जल्द बनाये जाएंगे, जहां पेयजल, विश्राम व छाया की समुचित व्यवस्था की जाएगी।पब्लिक से की अपीलनिरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गली-मोहल्लों में घरों व दुकानों में जाकर नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने दो कूड़ेदान रखने, कचरा नाली में न डालने, खाली प्लॉट में कचरा न फेंकने और ठोस अपशिष्ट को उचित समय पर बाहर रखने की अपील की। निरीक्षण में कई स्थानों पर खाली प्लॉट कचरे से भरे मिले, जिस पर उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल नोटिस जारी करने व प्लॉट मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।ये साथ रहेइस निरीक्षण दौरे में नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल, स्टेनो शदेश दीपक, मीडिया सहायक अहसन रब एवं अर्बन कंपनी के हेड एहसान सैफी उपस्थित रहे।नगर आयुक्त ने कहा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की ज़िम्मेदारी हमारी साझी है। अगर सफाई कर्मी और नागरिक दोनों साथ चलें, तो कोई ताकत हमें स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ बनाने से नहीं रोक सकती।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!