हीट वेव की आहट से एक्शन मोड में आया नगर निगम- ए0टू0ज़ेड0 प्लांट में फ़िर पहुंचे नगर आयुक्त
पुराने कचरे में आग लगने पर रहता और बचाव कार्यों का नगर आयुक्त ने लिया जायज़ा

अप्रैल की शुरुआती दिनों में ही बढ़ते तापमान के कारण हीट वेव की संभावना को देखते हुए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अभी से हीट वेव में राहत और बचाव की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत अधीनस्थों को दी है साथ ही साथ नगर आयुक्त ने पिछले साल ए0टू0ज़ेड0 में लगी आग की घटना को देखते हुए निरीक्षण करते हुए प्लांट में 2 पानी की टेंकर रिज़र्व रखने के लिए ए0टू0ज़ेड0 को कहा है। नगर आयुक्त ने ए0टू0ज़ेड0 प्लांट में आने वाले प्रत्येक कचरे के वाहनों को कचरा ढक कर न लाने पर अर्बन कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार को दिए।
नगर आयुक्त ने बताया अप्रैल की शुरुआती दिनों में ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है ऐसी स्थिति में नगर निगम हीट वेब से राहत और बचाव कार्य को कराने के लिए प्रयासरत है जलकल विभाग में 20 पानी के टैंकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भरवा कर रखे पाए गए हैं साथ ही साथ नगर निगम की एंटी स्मोक गन को भी भरवाकर एक्टिव मोड में रखा गया है।उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों व्यपारी संगठन व बैंको से सीएसआर अंतर्गत 200 पेयजल मिट्टी के घड़ो को मुख्य मार्गो पर रखवाया जाएगा। साथ ही साथ आगामी 15 अप्रेल से सभी वाटर एटीएम को भी एक्टिव कर दिया जाएगा।ये रहे मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मुख्य अभियंता सुरेश चंद एसएफआई बिशन सिंह स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब साथ थे।