अलीगढ़

बड़े नालों की सफाई की हक़ीक़त जानने अचानक पहुंचे नगर आयुक्त

नाला सफाई का भौतिक सत्यापन करने छुट्टी के दिन निकले नगर आयुक्त-नगर आयुक्त के निरीक्षण से नाला सफाई में लगे अधीनस्थों में मची खलबली

बड़े नालों की सफाई की हक़ीक़त जानने अचानक पहुंचे नगर आयुक्तनाला सफाई का भौतिक सत्यापन करने छुट्टी के दिन निकले नगर आयुक्त-नगर आयुक्त के निरीक्षण से नाला सफाई में लगे अधीनस्थों में मची खलबलीनालो को कूड़ेदान बनाने वाले रहेंगे नगर निगम के रडार पर-नाला सफाई के उपरांत नालों के किनारे नगर निगम कराएगा वृक्षारोपणनाला सफाई की धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने दिखाई नाराजगी- साफ हुए नालों की पहले और बाद की स्थिति का तलब किया ब्यौरा

रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी छुट्टी का आनंद लेने में मसरूफ थे तो वहीं रविवार सुबह सवेरे नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बड़े नालों की सफाई की हक़ीक़त जानने के लिए शहर के बड़े नालों पर अचानक पहुंचकर नाला सफाई का जायज़ा लिया. नगर आयुक्त ने मानसून की आहट नजदीक आने को लेकर सुस्त गति से हो रही नाला सफाई पर अधीनस्थों की क्लास भी लगायी।रविवार सवेरे नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बिना किसी को बताए क्वारसी, जाफ़री ड्रेन, इकरा कॉलोनी हमजा कॉलोनी

अलीगढ़ ड्रेन और सारसौल नाले की सफाई का अचानक निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त को नालों पर मैकेनिक मशीनों से नाला सफ़ाई होती मिली लेकिन मौके पर नगर आयुक्त ने मानसून आने की संभावना को देखते हुए इन नालों की सफाई को और दिन रात तेजी से करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने मौके पर अधीनस्थों को नाला सफाई से पहले और बाद की स्थिति का पूरा ब्यौरा तैयार करने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को साफ हुए नालो के किनारे ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के उद्देश्य से इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों को नाला सफाई में सहयोग करने के बारे में कहा और मौके पर नगर आयुक्त ने साफ कहा नाले को कूड़ेदान समझने वालों पर इस बार नगर निगम सख्त रुख अपनाए हुए हैं ऐसे भवन स्वामी और दुकानदार जो अपने प्रतिष्ठान का कचरा सीधे नाले में डाल रहे हैं उनके विरुद्ध म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!