अलीगढ़

वीवीआईपी आगमन की तैयारियो का नगर आयुक्त ने लिया जायज़ा

अधिकारियों को अगले 24 घन्टे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने की नसीहत

21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर ताला नगरी में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित अनेकों वीवीआईपी जनप्रतिनिधियों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव संग बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान पंडाल, मार्ग, स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित समस्त प्रबंधों को नगर आयुक्त ने परखा। नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अगले 24 घंटे कार्यक्रम स्थल पर निरंतर डटे रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान नगर निगम की तैयारियाँ देखकर नगर आयुक्त ने “Good Job” कहते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसलाअफजाई की। निरीक्षण में पंडाल के एक मार्ग पर दरेसी न होने व डोज़र ड्राइवर की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए डोज़र चालक का वेतन रोकने के आदेश दिए तथा प्रभारी वर्कशॉप अमित कुमार सिंह को चेतावनी पत्र देने के निर्देश दिए।कार्यक्रम पर नगर निगम व्यवस्थाओ के लिए 35 अधिकारी एवं 1050 सफाईकर्मियों की 80 टीमों को मुस्तैद किया गया है।नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि “कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजलापूर्ति व अतिक्रमण हटाने और व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है और इसमें किसी भी स्तर पर चूक स्वीकार्य नहीं होगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!