अलीगढ़

गंदगी करने वालो पर चला नगर आयुक्त का चाबुक-मालगोदाम से रेलवे रोड तक गंदगी व कूड़ेदान नही रखने वालों पर हुआ जुर्माना

नगर आयुक्त की चेतावनी गंदगी फैलाकर शहर की स्वच्छता ख़राब करने वालो पर नगर निगम ने जुर्माना वसूला-अब सामान ज़ब्त करने सड़क और उतरा नगर निगम

गंदगी करने वालो पर चला नगर आयुक्त का चाबुक-मालगोदाम से रेलवे रोड तक गंदगी व कूड़ेदान नही रखने वालों पर हुआ जुर्माना नगर आयुक्त की चेतावनी गंदगी फैलाकर शहर की स्वच्छता ख़राब करने वालो पर नगर निगम ने जुर्माना वसूला-अब सामान ज़ब्त करने सड़क और उतरा नगर निगम नगर आयुक्त आये एक्शन मोड़ में-गंदगी व अतिक्रमण करने वालो का कोर्ट चालान के साथ सामान ज़ब्त करने के साथ साथ दुकान सीज़ करने की कार्रवाई करेंगा नगर निगम

गंदगी व अतिक्रमण करने वालो को नगर आयुक्त ने जमकर लगायी क्लास-अब एक्शन में काम करेगा नगर निगम

*महावीर गंज में दो दुकान पर जुर्माना- प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग और उत्पाद की बिक्री करते हुए पाए जाने पर नगर आयुक्त ने लिया एक्शन

नगर निगम का जुर्माना न देना पड़ेगा महंगा- प्रॉपर्टी टैक्स बिल में आएगा लगकर जुर्माना की धनराशि- माल गोदाम से रेलवे रोड महावीर गंज तक 120 दुकानों पर लगभग 4.50 लाख कोर्ट चालान की नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

अपनी दुकानों का कचरा सड़क नाले नालियों में डालकर शहर की स्वच्छता को खराब करने वाले दुकानदारों पर शुक्रवार शाम को नगर आयुक्त ने एकदम से एक्शन मोड में कार्रवाई करते हुए 120 दुकानदारों के विरुद्ध 4.50 लाख के कोर्ट चालान की कार्रवाई करते हुए दुकान को अगली बार सीज़ करने की चेतावनी भी दी।

 

नगर आयुक्त जुर्माना लगाने के बाद जुर्माना जमा नही करने वाले दुकानदारो के विरुद्ध उनके जुर्माना की धनराशि को प्रॉपर्टी टैक्स के बिल में समायोजित करके दुकानदार को देने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त की शाम को बड़ी कार्रवाई से रेलवे रोड मालगोदाम अब्दुल करीम रोड के दुकानदारों में हड़कंभ बच गया आनन फानन कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरना शुरू किया नगर आयुक्त के एक्शन से गंदगी करने वालों में खलबली भी मची मौके पर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करने पर नगर आयुक्त ने दुकानदारो को कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।

महावीर गंज में दुकानदारों के पास पहुंचे नगर आयुक्त को दो दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग व उत्पादों की बिक्री करते हुए दो दुकाने मिली जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों दुकानों को 5000-5000 हज़ार का जुर्माना वसूला।

नगर आयुक्त ने कहा शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करना अब भारी पड़ेगा कोर्ट चालान के साथ सामान ज़ब्त करने व दुकानों को सीज़ करने के लिए भी नगर निगम कार्रवाई करेंगा जो लोग जुर्माना होने के बाद जुर्माना नगर निगम को जमा नहीं करते हैं उनके जुर्माना की धनराशि को नगर निगम संपत्ति कर बिल में लगाकर नगर निगम दुकानों पर भेजेगा।

नगर आयुक्त ने कहा नगर निगम की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी प्रतिदिन रोजाना शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण, कूड़ेदान नहीं रखना और गंदगी करने वालों पर जुर्माना के साथ-साथ सामान ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!