माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर नगर निगम अलर्ट –
नुमाइश मैदान बना युद्धस्तर पर तैयारी का केंद्र

5 अगस्त 2025 को अलीगढ़ आगमन पर प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अलीगढ़ नगर निगम द्वारा नुमाइश ग्राउंड (कार्यक्रम स्थल) पर युद्ध स्तर पर तैयारियाँ सुनिश्चित की गई हैं।नगर निगम की ओर से कार्यक्रम स्थल पर व्यापक साफ-सफाई, जल निकासी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, साफ पेयजल की व्यवस्था, सुलभ शौचालय, और फॉगिंग/छिड़काव कार्य को तेजी से अंजाम दिया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा स्वयं लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और समस्त ज़िम्मेदार अधिकारियों को मौके पर तैनात कर कार्यों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ ITI हेलीपैड क्षेत्र की भी विशेष साफ-सफाई व रखरखाव सुनिश्चित कराया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 24×7 अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आयोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।कार्यक्रम स्थल को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट ज़ोननगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रस्तावित आयोजन को पूर्णतः “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत स्थल पर एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। नगर आयुक्त ने आम जनमानस, आगंतुकों से अपील की है कि प्लास्टिक कैरी बैग, बोतलें एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग न करें।जन सहयोग एवं जिम्मेदार सहभागिता से नगर निगम को पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यक्रम न केवल सफल होगा, बल्कि अलीगढ़ के स्वच्छता इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।