असादपुर कायम में नगर निगम संपत्ति को नगर निगम ने कराया कब्जा मुक्त
नगर आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई कब्जा मुक्त हुई 9 करोड़ की संपत्ति

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम के संपत्ति विभाग द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम असादपुर कायम स्थित गाटा संख्या 181 की 4910 वर्ग मीटर सरकारी ऊसर भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए नगर निगम संपत्ति का बोर्ड लगाया गया। इसके साथ ही गाटा संख्या 271 पर स्थित सरकारी भूमि पर भी नगर निगम संपत्ति का बोर्ड स्थापित किया गया।वर्तमान समय में उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 9 करोड़ रुपये है। नगर आयुक्त के निर्देश पर इस कार्रवाई से सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने और नगर निगम की संपत्ति को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।नगर आयुक्त का बयाननगर आयुक्त ने कहा अतिक्रमण मुक्त करने की यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी और नगर निगम की एक-एक इंच भूमि को सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि नगर निगम की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।उक्त कार्यवाई अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में विजय गुप्ता (संपत्ति लिपिक), प्रवर्तन टीम, संपत्ति विभाग की टीम तथा तहसील कोल की टीम की संयुक्त मौजूदगी में संपन्न हुई।