अलीगढ़

ईदुल अज़हा(बकरीद) की तैयारियों में जुटा नगर निगम-नगर आयुक्त ने जारी की एडवाइज़री-5 सेक्टर में मुस्तैद रहेंगे निगम अफ़सर

मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ नगर आयुक्त ने इंतजामों को लेकर की बातचीत-ईदुल अज़हा पर 3 दिन मिलेंगी दोपहर 2 से 4 अतिरिक्त पेयजलापूर्ति

नगर आयुक्त महापौर का वादा ईदुल अज़हा पर छोटी बड़ी मस्जिदों-तीनों ईदगाह पर होगी चाक चौबंद व्यवस्थाथाना वाइज़ बनाये 5 सेक्टर-हर सेक्टर में निगरानी के लिये 32 अधिकारी, 1000 सफाई कर्मी की क्विक एक्शन 80 टीमें रहेंगी मुस्तैद-17, 18 और 19 जून को प्रतिबंधित रहेगा पशुओं का घूमनाबक़रीद पर अतिरिक्त पानी की सप्लाई होंगी दोपहर 2 बजे से 4 बजे पेयजलापूर्ति-राउण्ड दाॅ क्लाक एक्टिव रहेगा नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 05712750250 व 1533

 अपशिष्ठों को खुले में फेंकना व आवारा पशुओं का विचरण रहेगा प्रतिबंधित-कूड़ेदान व मोबाइल टेम्पो टिपर जगह जगह मूवमेंट पर रहेंगे-कुर्बानी के अपशिष्ठों को सड़क नाले नालियों में न फेंकने व शासन की निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन करने की महापौर व नगर आयुक्त की अपीलआगामी 17 जून को ईदुल अज़हा के पर्व को देखते हुये नगर आयुक्त अमित आसेरी ने मुस्लिम समाज के धर्म गुरु व मोज़िज़ लोगों के साथ नगर निगम इंतजामों को लेकर समीक्षा की। नगर आयुक्त ने ईदुल अज़हा पर नगर निगम इंतजामों को चाक चौबंद और परंपरागत व्यवस्थाओं बेहतर तरीके से करने का वादा किया। वही बैठक में परम्परागत सभी इंतिजामो को बेहतरीन तरीक़े से कराने के लिए अधीनस्थों को जिम्मेदारी भी निर्धारित की।शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने मुस्लिम मुफ़्ती ज़ाहिद गुलज़ार अहमद, ग़ुलाम रसूल काज़ी अयाज व अन्य के साथ बक़रीद पर नगर निगम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श करते हुए व्यवस्थाओं को कराने के लिए अधीनस्थों के दायित्व निर्धारित किये। मुस्लिम बुद्धजीवियों ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त से अतिरिक्त पेयजलापूर्ति व अपशिष्टों को डालने के लिए पर्याप्त वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली को लगाने का अनुरोध किया।

बक़रीद पर व्यवस्थाओं के संबंध में महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा और शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार नगरीय क्षेत्र में बकरीद के अवसर पर नगर निगम द्वारा परंपरागत व्यवस्थाओं को किया जा रहा है शासन की निर्धारित गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।नगर आयुक्त ने बताया बकरीद़ पर परम्परागत की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के सभी अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया गया है नगर निगम का प्रयास 16 जून तक शाहजमाल ईदगाह, जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़ ईदगाह, ऊपरकोट जामा मस्जिद सहित महानगर की सभी धार्मिक स्थलों व मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का रहेगाबकरीद की व्यवस्थाओं के लिये प्रमुख स्थानों पर पढ़े जाने वाली परम्परागत नमाज़ व तीन दिन तक चलने वाली कुर्बानी को देखते हुये 5 सेक्टर बनाये गये है। सेक्टर-01 शाहजमाल ईदगाह क्षेत्र, सेक्टर-02 ऊपरकोट जामा मस्जिद क्षेत्र,सेक्टर-03 जमालपुर ईदगाह क्षेत्र, सेक्टर-04 जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र सेक्टर-05 हाथीपुल व देहलीगेट क्षेत्र है।सेक्टर-01 शाहजमाल ईदगाह सेक्टर प्रभारी वीर सिंह सहायक नगर आयुक्त 9910633645 अधिशासी अभियन्ता(यांत्रिक) अजय राम 9839177322
सहायक अभियन्ता जल लक्ष्मण सिंह 9456210426
एसएफआई विशन सिंह 9455807191
एसएफआई अनिल सिंह 9045202535
अवर अभियन्ता अमरीश वर्मा 9450946154
आरआई उपेंद्र वर्मा 7905151414
प्रकाश निरीक्षक मोहन सक्सैना 9634112998
पेयजल प्रभारी विष्णु कुमार 8923377116सेक्टर-02 ऊपरकोट जामा मस्जिद सेक्टर प्रभारी अमित कुमार उप नगर आयुक्त 9454022022 अवर अभियन्ता जल नरेन्द्र सिंह 9358061463
जेडएसओ दलवीर सिंह 9105053421
एसएफआई रामजीलाल 8052336105
अवर अभियंता जगवीर सिंह 8953518523सेक्टर-03 जमालपुर ईदगाह क्षेत्र सेक्टर प्रभा अशोक सिंह
मु0कर निर्धा0अधि0 9452205361
कर अधीक्षक राज किशोर कमल 9450332393
सहायक अभियंता योगराज सिंह 9760323975
अवर अभियंता संजय कुमार 9634631161
एसएफआई प्रदीप पाल 7905580148
लाइनमेन प्रकाश विभाग विजय 9149340668सेक्टर-04 जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र सेक्टर प्रभारी आरपी सिंह कर निर्धारण अधि.8941805575
अवर अभियंता अमित कुमार 9453932789
एसएफआई योगेंद्र यादव 8130702892
एसएफआई केके सिंह 9412460743
राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह 9759566909
पेयजल प्रभारी वशिष्ठ मौर्या 9997451666सेक्टर-05 हाथीपुल व देहलीगेट सेक्टर प्रभारी दलवीर सिंह,
जैडएसओ कर अधीक्षक बैचेन सिंह 9454590336
एसएफआई डॉ रामजीलाल 8052336105नगर आयुक्त ने बताया इस बार बकरीद को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षद वार्डों में लाइट के पॉइंट को प्रकाशवान बनाने का लक्ष्य रखा गया है बक़रीद पर नियमित पेयजल आपूर्ति के अलावा दोपहर 2:00 से 4:00 तक अतिरिक्त पेयजल सप्लाई दी जाएगीनगर आयुक्त ने बताया कि कुर्बानी के अपशिष्ट को दफ़नाने के लिए दो जगह चिलकोरा व स्लाटर हाउस पर बड़े गड्ढे खुदवाए गए है साथ साथ ही 48 स्थानों पर कुर्बानी अपशिष्ट डालने के लिए 48 कूड़ेदान, 20 ट्रैक्टर ट्राली, 15 मोबाइल ट्रैक्टर, 25 मोबाइल टेम्पो को लगाया गया जो लगातार तीन दिन एरिया में घूमते रहेंगे 15 पेयजल टैंकर भरवाकर रखें गए है। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी पम्पिंग स्टेशन एक्टिव रखने अतिरिक्त पंप सेट, वाहन, लेबर, की समुचित व्यवस्था के लिए सभी अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए गए हैनगर आयुक्त द्वारा अधीनस्थों के दायित्वमहाप्रबंधक(जल) अनवर ख्वाजा इदुल जुहा के अवसर सम्पूर्ण महानगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायेगें और परम्परागत रूप से ईदगाह, जामा मस्जिद, थाना देहली गेट, सब्जी मण्डी, हाथी पुल, जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़ ईदगाह आदि क्षेत्रों पर पानी के टेंकर खड़े कराने की व्यवस्था करायेंगे व वर्षा की संभावना को देखते हुये धार्मिक स्थलों के आस-पास पम्प सैट की व्यवस्था मय जनरेटर के किया जाना सुनिश्चित करायेगें।मुख्य अभियंता सुरेश चंद इदुल जुहा के अवसर पर शाहजमाल, जमालपुर, जीवनगढ़ ईदगाह, एवं ऊपकोट जामा मस्जिद, की ओर जाने वाले मार्गों पर यदि कहीं कोई गड्डे आदि हों तो उसको अनिवार्य ठीक कराया जाना सुनिश्चित करेगें। इसके साथ-साथ वर्षा होने पर जल भराव आदि की स्थिति उत्पन्न होने की आंशका को दृष्टिगत रखते हुये निर्माण विभाग स्टोर में एक गैंग मय कर्मचारियों के पर्याप्त मात्रा में बालू आदि के कट्टे भरवाकर रखवाया जाना भी सुनिश्चित करेगें।*प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी * महानगर की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। इदुल जुहा के दिन प्रातः काल सम्पूर्ण महानगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करेगें।समस्त एसएफआई इदुल जुहाॅ के अवसर पर समस्त खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने वार्ड व तैनाती स्थल की सफाई व्यवस्था के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें और कुर्बानी के अवशेष किसी भी दशा में खुले में न पड़े रहें और कुर्बानी के अवशेषों के प्रतिदिन निस्तारण व उठाये जाने में किसी भी तरह की लापरवाही के लिये सम्बन्धित समस्त खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगेंसमस्त जोनल अधिकारी(जोन) समस्त जोनल अधिकारी इदुल जुहाॅ हेतु बनाये गये सेक्टर के अतिरिक्त अपने अपने जोन में इदुल जुहाॅ के अवसर पर नगर निगम सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद, मदरसा व ईदगाह के प्रबंधन समिति, मुल्ला मौलवी व मुतवाली से संपर्क कर कुर्बानी के अवशेषों को हटवाने के लिए व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करेंगेसमस्त कलस्टर प्रभारी( पार्षद वार्ड) इदुल जुहाॅ के अवसर पर तीन दिन तक नियमित अपने वार्ड में मुस्तैद रहेगें और कुर्बानी के अवशेषों को निस्तारित कराये जाने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें उक्त दोनों पर्व पर किसी भी तरह की लापरवाही पार्षद वार्ड में पाये जाने पर सम्बन्धित कलस्टर प्रभारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।प्रभारी कंट्रोल रूम:- इदुल जुहा के अवसर पर जामा मस्जिद, जमालपुर ईदगाह तथा शाहजमाल ईदगाह के आस-पास नमाज़ से पूर्व कैटल क्रेचर टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाया जाना सुनिश्चित करेगें।प्रभारी अधिकारी वर्कशाॅप अजय राम इदुल जुहा के दिन वर्कशाॅप वाहनों को प्रातः 5 बजें कार्य पर निकलने एवं कुर्बानी अवशेषों को उठवाने के मोबाइल वाहन, कॉम्पेक्ट बिन्स मोबाइल टेम्पो परम्परागत पॉइंट पर लगवाएंगे।डाॅ0राजेश कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधि0 इदुल जुहा के अवसर पर नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें और खुले में घूमने वाले पशुओं के स्वामियों पर कार्यवाही कराएंगे।नगर आयुक्त ने बताया बक़रीद की व्यवस्थाओं को अगले 24 घण्टे में पूरा करने की डेडलाइन निर्धारित की गई है और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को इदुल जुहा के अवसर पर सम्पूर्ण महानगर में की जाने वाली नगर निगम सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाया गया है देखिये:- मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व बुद्धजीवियों से बात चीत करते नगर आयुक्त अमित आसेरी

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!