नगर निगम का फोकस कचरा प्रबंधन पर, गीला-सूखा कूड़ा अलग करने से शहर होगा स्वच्छ
नगर निगम द्वारा शहर में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा

अलीगढ़ : नगर निगम द्वारा शहर में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने गीले एवं सूखे कूड़े के पृथक्करण पर जोर दिया है, जिससे न केवल स्वच्छता बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।नगर निगम द्वारा लगाए गए मानक डस्टबिनों में गीले कूड़े (रसोई से निकलने वाला जैविक कचरा) एवं सूखे कूड़े (प्लास्टिक, कागज, धातु आदि) के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इससे नागरिकों को कचरा अलग-अलग डालने में सुविधा हो रही है और कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण संभव हो पा रहा है।नगर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गीला-सूखा कूड़ा पृथक होने से कचरा सड़क पर बिखरने से रुकता है, दुर्गंध और गंदगी कम होती है और आवारा पशुओं के कचरे तक पहुंचने की समस्या भी नियंत्रित होती है। इसके साथ ही मच्छर व अन्य रोगवाहक कीटों के पनपने पर प्रभावी रोक लगती है। नगर निगम का कहना है कि कचरा पृथक्करण व्यवस्था “जीरो वेस्ट सिटी” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नगर निगम द्वारा की गई इस व्यवस्था में सहयोग करें और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग निर्धारित डस्टबिनों में ही डालें, ताकि जिले को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जा सके।



