15वें वित्त आयोग से नगर पालिका परिषद खैर एवं अतरौली रूपये 3,76,92,130 से होंगे विकास कार्य
15 नगर पंचायतों में रूपये 10,12,23,554 से होंगे विकास कार्य
अलीगढ़ 12 फरवरी 2024 (सू0वि0) : निकाय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा रूपये 138915684 जारी किये गये हैं। 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड एवं अंटाइड फण्ड में धनराशि आवंटित की जाती है। जिले में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से नगर पालिका परिषद खैर व अतरौली 3,76,92,130 रूपये से एवं 15 नगर पंचायतों में 10,12,23,554 रूपये से विकास कार्य कराए जाएंगे।जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सदुपयोग के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने निर्देशित किया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर विकास कार्य कराए जाएं।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन कार्य हों या पुराने, सभी कार्यों की जांच कर उनकी जन उपयोगिता भी सिद्ध की जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि एक बार कार्ययोजना स्वीकृत होने के उपरान्त कार्ययोजना के अनुसार समयबद्ध रूप में विकास कार्य पूर्ण किया जाए। अधिशासी अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों का ध्यान रखते हुए वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से पेयजल, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल निकासी, पथ प्रकाश व्यवस्था, सड़क एवं फुटपाथ का रखरखाव, सीवरेज, कायाकल्प समेत अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, चेयरमैन, एक्सईएन पीडब्लूडी, सहायक अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।