नई बस्ती आवास विकास कालोनी को बरसो पुराने कचरा डलावघर से मिली आज़ादी
नगर आयुक्त के एक्शन पर पुराना कचरा डलाव घर हुआ ख़त्म

नगर आयुक्त ने वार्ड 31 में सफ़ाई व्यवस्था का जाना हाल-पब्लिक के अनुरोध पर नगर आयुक्त की त्वरित कार्रवाई से ख़त्म हुआ कचरा डलाव घरसड़क पर खुले में कचरा डालना एवन्यू होटल को पड़ा भारी-नगर निगम ने होटल के विरुद्ध जारी किया चालानबीते दिनों वार्ड 31 आवास विकास पोखर के निरीक्षण करने पहुँचे नगर आयुक्त को स्थानीय लोगों ने बड़े कचरा डलाव के कारण लोगों को हो रही दिक्कतें और जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताया था नगर आयुक्त ने तत्काल इस पुराने कचरा डाला घर को समाप्त करने के निर्देश दिए थे।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की सत्यता जानने के लिए बुधवार सुबह दोबारा वार्ड 31 आवास विकास कालोनी व आसपास के क्षेत्र में पैदल सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। मौके पर नगर आयुक्त का स्थानीय लोगों ने दशकों पुराने बड़े कचरा तालाब घर को समाप्त करने पर आभार व्यक्त किया। आज जब नगर आयुक्त आवास विकास कालोनी पहुँचे तो पोखर के पास बने कचरा डलाव को ध्वस्त करते हुए इसे समाप्त कर दिया गया मिला।
मौके पर नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक डॉ रामजीलाल को यहां पर कूड़ा किसी भी दशा में नहीं डालने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को आवास विकास कॉलोनी निकट मसूदाबाद के बाद एवेन्यू होटल संचालक द्वारा सफाई के उपरांत अपने प्रतिष्ठान का कचरा खुले में सड़क पर डाला हुआ मिला जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल होटल संचालक के विरुद्ध कोर्ट चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अर्बन कंपनी और सुखमा कंपनी के सफाई कर्मचारियों द्वारा वर्दी नहीं पहनने पर भी नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए सुखमा कंपनी और अर्बन कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए भविष्य के लिए चेतावनी दी यदि दोबारा निरीक्षण में सफाई कर्मचारी बिना ड्रेस के पाए जाते हैं तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त ने बताया वार्ड 31 आवास विकास कॉलोनी निकट पोखर के पास पुराना कचरा डलाव घर के कारण स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था नगर निगम ने इस और विशेष ध्यान देते हुए इसे पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है और भविष्य के लिए यहां पर कचरा नहीं डालने की हिदायत संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को दी गई है।



