कासगंज

आरटीई के तहत तीसरे चरण की ऑनलाइन लाॅटरी में जिले के 165 बच्चों का नाम निकला

45 बच्चों के नाम न निकलने से वे मायूस हो गए हैं। चौथे चरण के लिए एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी

कासगंज। आरटीई के तहत तीसरे चरण की ऑनलाइन लाॅटरी में जिले के 165 बच्चों का नाम निकला। इन बच्चों को विद्यालय आवंटित हो गए। ये बच्चे 23 मई तक आवंटित विद्यालय में प्रवेश करा सकेंगे।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तीसरे चरण के लिए आठ मई तक आवेदन मांगे गए थे। जिले में 309 बच्चों के अभिभावकों ने अपने आवेदन किए। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 210 बच्चे पात्र चयनित किए गए। 16 मई को इन बच्चों की लाॅटरी निकाली गई, इसमें 165 बच्चों की लाॅटरी लग गई। इससे इन बच्चों का निजी स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो गया है। 45 बच्चों के नाम न निकलने से वे मायूस हो गए हैं। चौथे चरण के लिए एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी

आरटीई में अब तक चयनित बच्चे
चरण- पात्र बच्चे- चयनित बच्चे
पहला चरण- 421- 280
दूसरा चरण- 301- 224
तीसरा चरण- 210- 165

वर्जन
आरटीई के तहत तीसरे चरण की ऑनलाइन लाॅटरी निकाली गई है। जिन बच्चों के नाम लाटरी में निकले हैं, उन्हें स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। निर्धारित तिथि तक अभिभावक आवंटित स्कूल में प्रवेश करा लें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!