अलीगढ़
थाना गांधी पार्क स्थित बापू नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र पाल सिंह का 25 – 26 वर्षीय युवा पुत्र नरेश कुमार दिनांक 12 दिसंबर 2024 से लापता
थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक उनके बच्चे का कोई अता-पता नहीं मिला

थाना गांधी पार्क स्थित बापू नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र पाल सिंह का 25 – 26 वर्षीय युवा पुत्र नरेश कुमार दिनांक 12 दिसंबर 2024 से लापता है उन्होंने इस संबंध में काफी तलाश किया थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक उनके बच्चे का कोई अता-पता नहीं मिला । पीड़ित महेंद्र पाल सिंह ने आज पूर्व विधायक विवेक बंसल के मैरिस रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचकर विवेक बंसल से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की । विवेक बंसल ने तत्काल थाना गांधी पार्क के प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की और उनसे आग्रह किया के महेंद्र पाल सिंह के पुत्र की तलाश के लिए गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करें । इस अवसर पर यहां उपस्थित कांग्रेस शहर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, लटूरीमल अग्रवाल, नादिर खान, नीरज तोमर आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे ।