लाइफस्टाइल

2 जनवरी को राष्ट्रीय प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस मनाया जाता है

अमेरिका और राष्ट्रीय प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस का उद्देश्य लोगों को बेहतर बनाने में मदद करना है.

1 जनवरी को दुनियाभर में नए साल (New Year 2024) का जश्न मनाया गया और लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. नए साल पर लोग नए संकल्प (New Year Resolution) भी लेते हैं. हालांकि वास्तव में इन संकल्पों (Resolution) पर कायम रहना कठिन होता है. राष्ट्रीय प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस (Motivation and Inspiration Day 2024) इन्हीं संकल्पों को पूरा करने में यथार्थवादी योजनाएं निर्धारित करने के लिए आपको प्रेरित करता है.प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस हर साल 2 जनवरी के दिन मनाया जाता है. यह दिन 1 जनवरी यानी नए साल के जश्न का माहौल शांत हो जाने के बाद हमारे संकल्पों पर काम करने का दिन होता है. इसके साथ ही प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस अमेरिका में 9/11 की दुखद घटनाओं को याद करने और दैनिक जीवन के कार्यों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का भी दिन होता है.

प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस का इतिहास (Motivation and Inspiration Day 2024 History)

  • प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रेरक वक्ता ‘केविन एल. मैकक्रुडेन’ जिन्हें “मिस्टर” के नाम से जाना जाता है के प्रयासों से अस्तित्व में आया. उन्होंने 2 जनवरी को राष्ट्रीय प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस के रूप में स्थापित करने के लिए अपनी कंपनी, मोटिवेट अमेरिका, इंक. का उपयोग किया.
  • 11 सितंबर 2001 को, संयुक्त राज्य अमेरिका अल-कायदा नामक उग्रवादी आतंकवादी समूह द्वारा समन्वित आतंकवादी हमलों का शिकार हुआ था. इन हमलों में करीब तीन हजार अमेरिकियों की जान चली गई और पूरा देश शोक और दुख की स्थिति में डूब गया था.
  • लोगों के मनोबल पर 9/11 के हमले के प्रभाव को देखने के बाद मैक्रुडेन ने प्रेरणा के लिए एक विशेष दिन बनाने की वकालत की. क्योंकि वे इस क्षति का सम्मान करने, जीवन की सराहना करने और हमारे दैनिक जीवन में प्रेरणा एवं प्रेरणा के महत्व को स्वीकार करने के लिए एक महत्वपर्ण दिन चाहते थे.
  • 18 दिसंबर 2001 को अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय प्रेरणा एवं प्रेरणा दिवस को आधिकारिक बनाते हुए विधेयक “H.Res.308” पारित किया और अमेरिकी कांग्रेस इससे सहमत हुई कि प्रेरणा एवं प्रेरणा ने सभ्य समाज की सबसे बड़ी उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साथ ही यह वर्ष की शुरुआत प्रतिबिंब, योजना और लक्ष्य निर्धारण के लिए भी सही समय है.
  • हर साल मोटिवेट अमेरिका कुछ अमेरिकियों को ‘द अमेरिकन मोटिवेशन अवार्ड्स’ के प्राप्तकर्ता के रूप में चुनता है. जोकि अमेरिका में प्रेरक, प्रेरणादायक और देशभक्त नेताओं का सम्मान करता है.

किस चीज से मिलती है प्रेरणा

आप किसी भी व्यक्ति, वस्तु या परिस्थिति से प्रेरित हो सकते हैं. यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. माना जाता है कि, व्यक्ति में दो तरह के प्रेरक विद्यमान होते हैं- जन्मजात और अर्जित. भूख, प्यास, नींद, यौनेच्छा, मल-मूत्र का त्याग आदि जन्मजात प्रेरक हैं. लेकिन इसके अलावा भी अन्य चीजें हैं, जिसे व्यक्ति या तो समाज से अर्जित करता है या फिर अपनी रुचि के अनुसार ग्रहण कर लेता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप स्वयं के लिए सही प्रेरणा का चुनाव करें. प्रेरणा ही आपको लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती है. इसलिए कहा जाता है कि, प्रेरणा जागृत हो गई तो समझिए भाग्य जागृत हो गया. आइये जानते हैं स्वयं को प्रेरित करने के तरीके-

  • ध्यान: प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट का ध्यान जरूर करें. कुछ समय शांत रहने से आपको पर्याप्त प्रेरणा मिल सकती है.
  • प्रेरणादायक चीजें देखें: मोबाइल से लेकर टीवी कई माध्यमों के जरिए आप कई चीजें देखते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिससे प्रेरणा मिलती है. आप TED टॉक भी देख सकते हैं.
  • महान लोगों के विचार पढ़ें: महान और शक्तिशाली लोगों के विचार व उद्वरण पढ़ें. इससे आप प्रेरित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!