अलीगढ़

राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेस को संवैधानिक दर्जा और लघु मझौले समाचार पत्रों के लिए राहत की मांग

पत्रकारों ने इस दौरान सरकार से छोटे और मंझोले अखबारों पर लगाए गए कड़े मापदंडों को भी हटाने की अपील

अलीगढ़ राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के तत्वावधान में अलीगढ़ के पत्रकारों ने प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी संजीव रंजन अलीगढ़ को सौंपा। यह ज्ञापन सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में दिया गया। पत्रकारों ने इस दौरान सरकार से छोटे और मंझोले अखबारों पर लगाए गए कड़े मापदंडों को भी हटाने की अपील की। यह अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद उर्फ बबलू चक्रवर्ती के निर्देश पर देशभर में 1 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक चलाया जा रहा है। पत्रकारों का कहना है कि आजादी के बाद से लोकतंत्र के तीन स्तंभों को संवैधानिक दर्जा मिला हुआ है। जबकि जनता के सुख-दुख में साथ रहने वाले मीडिया को अब तक यह दर्जा नहीं मिल सका है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाए और प्रेस को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। ? पत्रकारों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं। यह आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकारों चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो वे एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर पत्रकार शशी गुप्ता बबीता सिंह फैजान वीरेंद्र सिंह ,अहमद आकाश सोनी रहीश सर चाहत अब्बासी पवन कुमार शर्मा सुमित मिश्रा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!