अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक की राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी की अध्यक्षता में यूथ हॉस्टल मसूरी उत्तराखंड में आहूत की गई, बैठक
अलीगढ़ के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने डॉक्टर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक की राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी की अध्यक्षता में यूथ हॉस्टल मसूरी उत्तराखंड में आहूत की गई, बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने तथा जनपद अलीगढ़ के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने डॉक्टर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़, डॉक्टर प्रशांत शर्मा को अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। उक्त मनोयन से जनपद अलीगढ़ के पदाधिकारियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। डॉक्टर प्रशांत शर्मा को दूसरी बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है और उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह जनपद अलीगढ़ के लिए गौरांवित करने वाली बात है। राष्ट्र स्तर पर संगठन में पद प्राप्त करना यह डॉक्टर प्रशांत शर्मा के जज्बा और उनकी कार्यशैली का ही परिणाम है। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चंद्र चौहान जी एवं उनकी टीम ने जो उन पर विश्वास जताया है, उनके नेतृत्व व दिशा निर्देश में संगठन के लिए 24 घंटे काम करते रहेंगे। उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनका अक्षरसह पालन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर जिस भी प्रांत में, जनपद में, ब्लॉक में कोई भी शिक्षक की समस्या होगी उसके निदान के लिए हर समय में उपलब्ध रहूंगा। और अपने होते हुए किसी भी शिक्षक का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा। चाहे उसके लिए मुझे अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े। विभिन्न राज्यों में शिक्षकों की समस्याएं अलग-अलग है, विपरीत है, पर मुझे जिस भी राज्य से, जनपद से, ब्लॉक से जो भी समस्या मिलेगी उस के निदान हेतु जो आदेश मिलेगा उसका पालन कर, निराकरण के लिए मुझे किसी भी स्तर तक जाना पड़े किसी भी अधिकारी से भिड़ना पड़े मैं पीछे नहीं हटूंगा। जब मेरे राष्ट्र का हर एक शिक्षक चैन की नींद नहीं सोएगा तब तक डॉक्टर प्रशांत शर्मा सुकून से नहीं बैठेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज अधिकारी शिक्षक को अपना कर्मचारी मानते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं वो इस गुरु की वजह से ही हैं। गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय। यह वही शिक्षक है जिन्होंने भगवान से मिलाने का कार्य भी किया था, और जो अधिकारी शिक्षा ग्रहण करके बड़े अधिकारी बनते हैं वह भी इन्हीं शिक्षकों से ही शिक्षा लेने के उपरांत ही अधिकारी बनते हैं, लेकिन वह कैसे भूल जाते हैं और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण करते हैं। मैं किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा और शिक्षक को उसका मान और सम्मान दिलवा कर ही रहूंगा। चाहे मुझे कितनी बड़ी कुर्बानी भी क्यों न देनी पड़े। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चंद्र चौहान, प्रांतीय महामंत्री नरेश चंद्र कौशिक, जनपद अलीगढ़ से प्रांतीय आय एवं व्यय लेखा निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, जनपद अलीगढ़ के महामंत्री इंद्रजीत सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया।