सविता,सैन नंद समाज को 14 दिसंबर 2024 को संबोधित करेगें जनसेवा दल के राष्ट्रीय अघ्यक्ष विनेश ठाकुर
जननायक कर्पूरी ठाकुर जागृति केंद्र मुकंदपुर, आगरा रोड अलीगढ़ में आयोजित होगा कार्यक्रम
अलीगढ । जननायक कर्पूरी ठाकुर जागृति केंद्र मुकंदपुर, आगरा रोड अलीगढ़ में 14दिसंबर 2024 को विधान केसरी समाचार पत्र लखनऊ के प्रधान संपादक एवं जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता सैन नंद समाज की विशाल जनसभा को संबोधित करेगे । अति पिछड़ा वर्ग की जातियों को सत्ता में पूर्ण हिस्सेदारी न मिलने तथा समाज की सामाजिक समस्याओं पर घ्यान देने के लिए विनेश ठाकुर ने जनसेवा दल का गठन किया ।
आजादी के बाद से आज तक अन्य पिछड़ा समाज की जातियों सविता,सैन,नंद, पाल,बघेल,प्रजापति,कश्यप ,सैनी समाज की पर्याप्त संख्या होने के बावजूद उक्त जातियों को आज तक न तो कोई राजनैतिक प्रतिनिधित्व मिला है और न कोई सामाजिक सम्मान। आए दिन इन समाजों पर अत्याचार होते रहते हैं, नौकरियों में भी पर्याप्त संख्या इनकी जनसंख्या अनुपात में नहीं है।सविता सैन नंद समाज के लोग अलीगढ़ की प्रत्येक विधान सभा से तथा आसपास के जिलों हाथरस कासगंज एटा मथुरा आदि से इस जनसभा में उपस्थित होगे ।
विनेश ठाकुर के पावर प्रॉजेक्ट सत्ता में हिस्सेदारी के विषय को सुनने आ रहे हैं। सभी क्षेत्रों से अच्छा जनसमर्थन जनसेवा दल के राष्ट्रीय अघ्यक्ष विनेश ठाकुर को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जन सेवा दल भोलाराम सविता व पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव प्रवीन श्रीवास्तव ने शहर कार्यक्रम की समीक्षा के लिये डेरा डाले हुए है तथा जिला कार्यकारिणी के साथ क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उक्त कार्यक्रम प्रतिभाग कर सके ।