युवा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भैया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ करन के हत्यारों पर सख्त कार्यवाही कराने को लेकर जवां थाना पर किया प्रदर्शन
युवा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भैया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जवां पहुंचकर करन के परिवार से मुलाकात की और हर सम्भव मदद कराने का वादा किया.

दिनांक 11 अक्टूवर को जवां में कुछ जेहादियों द्वारा घर से खींचकर हिन्दू बच्चे करन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी ।मुस्लिम जेहादियों द्वारा की गई इस बर्बरता को लेकर हिन्दू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है पूरा हिन्दू समाज करन के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है युवा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भैया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जवां पहुंचकर करन के परिवार से मुलाकात की और हर सम्भव मदद कराने का वादा किया….करन के परिवार को न्याय दिलाने के लिए युवा हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जवां थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया ….. पत्रकारों से बात करते हुए अमित भैया ने कहा कि पूरे हिन्दू समाज को संगठित रहकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करनी चाहिए और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए और और न्याय के लिए आवाज उठानी चाहिए …अमित भैया ने कहा कि यदि हिन्दू समाज लालची नेताओं और सरकारों के भरोसे बैठा रहेगा औऱ जाति पाँति एवं सभी तरह के भेदभाव छोडकर एकजुट नहीं होगा तो इसी तरह एक एक कर कटता रहेगा अमित भैया ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को और इस देश बचाना चाहते है तो हम सभी हिन्दुओं को एकजुट रहना होगा एकजुटता ही एक मात्र उपाय है युवा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भैया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ करन के हत्यारों पर सख्त कार्यवाही कराने को लेकर जवां थाना पर किया प्रदर्शन अमित भैया के साथ राजू चौहान, राॅविन हिन्दू, सोनू भैया अमित चौधरी ,गौरव चौहान,अमित शर्मा,लोकेन्द्र चौहान आदि हिन्दूवादी लोग उपस्थित रहे



